देश में कोरोना मरीजों की संख्या सात लाख के पार

Last Updated 07 Jul 2020 03:49:09 AM IST

भारत में सोमवार तक कोविड-19 संक्रमण की पुष्टि के लिए एक करोड़ से अधिक नमूनों की जांच हो चुकी है। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार आज 24,248 नए मामले सामने आने के बाद देश में कोरोना मरीजों की संख्या सात लाख के पार हो गई।


देश में कोरोना मरीजों की संख्या सात लाख के पार

वहीं, 425 संक्रमित लोगों की मौत के बाद इस बीमारी से मरने वालों का आंकड़ा 19,693 हो गया। उधर र्वल्डओमीटर के अनुसार देश में कुल मरीजों का आंकड़ा 7,19,401 हो गया जबकि मृतकों की संख्या 20,173 पर पहुंच गई।
भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के वैज्ञानिक और मीडिया समन्वयक डा. लोकेश शर्मा ने कहा, ‘छह जुलाई सुबह 11 बजे तक कुल 1,00,04,101 लोगों की कोरोना वायरस की जांच की गई है। इनमें से 1,80,596 लोगों की जांच पांच जुलाई को की गई।’ उन्होंने कहा कि देश में कोरोना वायरस के नमूनों की जांच के लिए अब कुल 1105 प्रयोगशालाएं हैं जिनमें 788 सार्वजनिक क्षेत्र में जबकि 317 निजी क्षेत्र में हैं। एक जुलाई तक देश भर में कुल 90 लाख जांचें हो चुकी थीं। शर्मा ने कहा, ‘25 मई तक जांच क्षमता तकरीबन 1.5 लाख प्रतिदिन थी जिसे बढ़ाकर अब तीन लाख प्रतिदिन कर दिया गया है।’ आईसीएमआर ने कहा कि सिर्फ एक प्रयोगशाला, पुणो स्थित राष्ट्रीय विषाणु विज्ञान संस्थान (एनआईवी), से जांच शुरू हुई थी और लॉकडाउन की शुरूआत में यह 100 था। आगे चलकर 23 जून को आईसीएमआर ने 1,000 जांच प्रयोगशालाओं को मंजूरी दी। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने पहले कहा था कि केंद्र सरकार कोविड-19 जांच क्षमता को बढ़ाने के लिए कई आवश्यक कदम उठा रही है।

सरकार ने कहा है कि आईसीएमआर की ओर से सुझाए गए जांच के विभिन्न तरीकों का इस्तेमाल करते हुए सभी राज्य सरकारें, सरकारी और निजी संस्थाएं कोविड-19 की जांच के दायरे को बढ़ाने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाएं। ‘जांच-निगरानी-उपचार’ की रणनीति को दोहराते हुए केंद्र ने पिछले सप्ताह कहा था कि कोविड-19 जांच प्रयोगशालाओं का पूरी तरह उपयोग सुनिश्चित किया जाए।

सहारा न्यूज ब्यूरो
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment