कोरोना : रूस को पछाड़ भारत तीसरे नंबर पर
कोरोना संक्रमितों के मामले में रविवार को भारत ने रूस को पीछे छोड़ दिया। वर्ल्ड ओ मीटर के मुताबिक भारत में कोरोना मरीजों की संख्या 6,97,069 तक पहुंच गई, जबकि रूस में मरीजों की संख्या अब तक 6,81,251 है।
![]() कोरोना : रूस को पछाड़ भारत तीसरे नंबर पर |
कोरोना मरीजों के मामले में भारत से ऊपर अब अमेरिका और ब्राजील ही रह गए हैं।
दूसरी ओर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार कोरोना से अब तक 4,09,082 रोगी ठीक हुए हैं, लेकिन संक्रमितों की संख्या भी बढ़कर 6,73,165 हो गई है। 24 घंटे में 24852 नए केस भी सामने आए हैं और कोरोना से 613 मौत भी हुई है। इस समय कोरोना के 2,44,814 सक्रिय केस हैं।
स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया है कि एक दिन में 14,856 और कोरोना रोगियों के ठीक होने के बाद ठीक होने की दर 60.77% हो गई है। ठीक होने की दर उत्तराखंड, राजस्थान, छत्तीसगढ़, चंडीगढ़, लद्दाख में 80% से अधिक और यूपी में 67.3% है।
स्वास्थ्य मंत्रालय का कहना है कि अब तक 97,89,066 टेस्ट किए जा चुके हैं। 2,48,934 टेस्ट पिछले 24 घंटे में किए जा चुके हैं।
| Tweet![]() |