Doctors Day: पीएम मोदी ने कोरोना वॉरियर्स को किया सलाम, शेयर किया एक खास वीडियो

Last Updated 01 Jul 2020 11:57:24 AM IST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक जुलाई को मनाए जा रहे 'डॉक्टर्स डे' के मौके पर देश के सभी डॉक्टरों को सलाम किया है।


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को कोरोना वायरस के खिलाफ जंग में अपनी जान की परवाह किये बिना मरीजों के उपचार में जुटे डॉक्टरों को बुधवार को सलाम करते हुए कहा देश के डाक्टर कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई में सबसे आगे हैं।

मोदी ने आज राष्ट्रीय डाक्टर दिवस के मौके पर अपने ट्विटर पर कोरोना योद्धा डाक्टरों को सलाम करने के साथ ही एक वीडियो भी शेयर किया। उन्होंने कहा, “देश कोरोना महामारी के खिलाफ सबसे आगे मोर्चे पर डटे हमारे डॉक्टरों को सलाम करता है।”

प्रधानमंत्री ने वीडियो में कहा, “मां हमें जन्म देती है तो कई बार डॉक्टर हमें पुनर्जन्म देता है। संकट की इस घड़ी में अस्पतालों में सफेद दिख रहे डॉक्टर-नर्स, ईश्वर का ही रूप हैं। खुद को खतरे में डालकर ये हमें बचा रहे हैं। इनके साथ बुरा बर्ताव होता दिखे तो आप वहां जाकर लोगों को समझाएं। डॉक्टर, नर्स, मेडिकल स्टाफ जिंदगी बचाते हैं और हम उनका ऋण कभी नहीं उतार सकते। ये सबका दायित्व है जो देश की सेवा करते हैं, जो देश के लिए खुद को खपाते हैं, उनका सार्वजनिक सम्मान हर पल होते रहना चाहिए।”


 

वार्ता
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment