स्टर्लिंग बायोटेक केस: ईडी ने कांग्रेस नेता अहमद पटेल से फिर की पूछताछ

Last Updated 30 Jun 2020 01:10:07 PM IST

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पार्टी की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी के करीबी सहयोगी अहमद पटेल से तीन दिन पहले प्रवर्तन निदेशालय ने पूछताछ की थी, अब मंगलवार को एक बार फिर एजेंसी की टीम गुजरात स्थित स्टर्लिंग बायोटेक द्वारा किए गए कथित करोड़ों रुपये के धोखाधड़ी मामले में पूछताछ के लिए उनके आवास पहुंची।


कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अहमद पटेल (फाइल फोटो)

वित्तीय जांच एजेंसी की एक टीम के अधिकारी धनशोधन कानून अधिनियम के तहत मंगलवार सुबह पटेल का बयान दर्ज करने 23, मदर टेरेसा क्रिस्चन रोड स्थित उनके आवास पहुंचे।

मामले से जुड़े एक ईडी सूत्र ने बताया, "एजेंसी ने शनिवार को पटेल से पूछताछ की थी, लेकिन वे संतुष्ट नहीं हुए थे। इसलिए वह उनका बयान दर्ज करने एक बार फिर उनके आवास पहुंचे।"

राज्यसभा सांसद पटेल ने शनिवार को चली आठ घंटे की पूछताछ के बाद कहा था, "चीन के खिलाफ कार्रवाई करने, कोविड-19 महामारी से निपटने के बदले, वे लोग विपक्ष पर हमला कर रहे हैं। प्रधानमंत्री मोदी और गृहमंत्री अमित शाह के लोग आए थे और मुझसे पूछताछ की और मैंने उनके सवालों का जवाब दिया।"

पिछले साल, ईडी ने पटेल के बेटे फैसल पटेल से संदेसरा बंधुओं (चेतन जयंतिलाल संदेसरा और नितिन जयंतिलाल) के साथ उसके संबंधों को लेकर पूछताछ की थी।

ईडी ने संदेसरा समूह के कर्मचारी सुनिल यादव का बयान भी दर्ज किया था, जिसमें उसने कहा था कि कांग्रेस नेता का बेटा पार्टी के लिए अपने दोस्तों को लेकर फार्म हाउस आया था और सभी खर्चे का वहन चेतन ने किया था।

ईडी को संदेह है कि फैसल और उसके साले इरफान सिद्दकी का संदेसरा बंधुओं से करीबी संबंध है।

आईएएनएस
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment