राहुल गांधी ने ईंधन की कीमतों में वृद्धि के खिलाफ अभियान से जुड़ने का किया आह्वान

Last Updated 29 Jun 2020 10:23:06 AM IST

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने कोरोना संकट के बीच पेट्रोल डीजल की कीमतें बढ़ाने के सरकार के फैसले को जनता के साथ अन्याय बताते हुए लोगो से इसके विरुद्ध शुरू किये गये अभियान में शामिल होने का आह्वान किया है।


कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (फाइल फोटो)

गांधी ने सोमवार को ट्वीट कर कहा “आइए ईंधन दरों में बढ़ोतरी के खिलाफ आयोजित अभियान से जुड़ें।”

 

इसके साथ ही उन्होंने कांग्रेस का इस बढ़ोतरी के खिलाफ जारी अभियान का एक घंटे चार मिनट का वीडियो पोस्ट किया है जिसमें पार्टी ने कहा है कि निष्ठुर केंद्र सरकार ने लोगो को उनके हालात पर छोड़ दिया है और लोगो के घावों पर मरहम लगाने की बजाय नमक छिड़क रही है।

गौरतलब है कि पार्टी ने आज दिल्ली तथा प्रदेशो की राजधानी में ‘स्पीक अप अगेंस्ट फ्यूल हाइक कैंपेन’ का आयोजन कर सरकार से पेट्रोल और डीजल की बढ़ी दरे वापस लेने का आग्रह किया है।

वार्ता
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment