गलवान में चीन ने कंक्रीट के पक्के ढांचे बनाए

Last Updated 29 Jun 2020 12:41:36 AM IST

चीनी आर्मी ने पूर्वी लद्दाख के गलवान घाटी, पैंगोंग लेक और डिप्संग में टेंट नहीं बल्कि कंक्रीट के पक्के ढांचे तैयार कर दिए हैं।


गलवान में चीन ने कंक्रीट के पक्के ढांचे बनाए (प्रतिकात्मक चित्र)

22 जून को भारत-चीन सेना के कोर कमांडरों में हुए समझौते को टोकन के तौर पर मानते हुए चीन ने अपनी सेना को कुछ स्थानों पर मात्र 200 मीटर पीछे किया है, लेकिन ढांचा हटाने से इन आधार पर इनकार कर रहा है कि यह 22 जून के समझौते का हिस्सा नहीं है।

26 जून तो दोनों सेनाओं के बीच दो बार कमांडर स्तर पर बातचीत हो चुकी है। लेकिन ढांचा हटाने को लेकर मामला जस का जस अटका है। इस बीच, सीमा पर जितनी तैयारी चीनी सेना की है, उसी टक्टर में भारत ने भी पूरी तैयारी कर ली है। संभवत: यह चीन की तरफ से भारतीय सीमा में अतिक्रमण का आखिरी मामला होगा। इसके बाद चीन अपनी मौजूदा पकड़ को आगे नहीं खिसका पाएगा, क्योंकि भारतीय सेना पूरे वास्तविक नियंत्रण रेखा पर तैनात कर दी गई है। उसके  सहयोग के लिए वायुसेना भी मोर्चे पर डट गई है। पाक सीमा पर तैनात सेना पूर्वी लद्दाख में भी अब स्थायी तौर पर पूरी शक्ति के साथ तैनात रहेगी।

सहारा न्यूज ब्यूरो/रोशन
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment