टिड्डी और 'फिसड्डी' पार्टी, दोनों देश को बर्बाद करने की कोशिश में : नकवी

Last Updated 28 Jun 2020 08:21:35 PM IST

केंद्रीय अल्पसंख्यक कार्य मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा कि 'टिड्डी और फिसड्डी' दोनों संकट के समय का कंटक हैं, टिड्डी फसल बर्बाद करने की कोशिश कर रहा है, फिसड्डी देश को बदनाम करने की साजिश कर रहा है।


केंद्रीय अल्पसंख्यक कार्य मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी

केंद्रीय अल्पसंख्यक कार्य मंत्री मुख्तार अब्बास नकवीने कहा कि जहां एक ओर देश एकजुट है, देश पर आई आपदा को, अवसर में बदलने के लिए पूरे मजबूती के साथ काम हो रहा हो, वही कांग्रेसी फिसड्डी, लफ्फाजी और बकवास बहादुर बनकर समस्या के समाधान के बजाय सियासी व्यवधान का हिस्सा बन गये हैं।

नकवी ने ये बातें फेसबुक के जरिए रामपुर के भाजपा कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए कही। उन्होंने कहा कि अन्तोदय का सपना आत्मनिर्भर भारत के संकल्प से पूरा होगा, आज देश, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में आत्मनिर्भर भारत के रास्ते पर चल चुका है, यही संकट का समय, समावेशी सशक्तीकरण की नई सुबह लेकर आयेगा। इस अवसर पर उन्होंने एक शेर के जरिए लोगों में जोश भरा और कहा- 'न हमसफर, न किसी हमनशी से निकलेगा। हमारे पांव का कांटा हमीं से निकलेगा।'

कांग्रेस पर निशाना साधते हुए नकवी ने कहा कि दुख की बात है कि हमारी सेना देश की सुरक्षा-सम्मान के लिए राष्ट्रवादी संकल्प के साथ सीमा पर डटी है। दुश्मनों को मुंहतोड़ जवाब दे रही है, तो वहीं कुछ राजनैतिक दल उनके मनोबल को तोड़ने के पाखड़ी प्रपंच रच रहे हैं।

नकवी ने कहा कि 'फैमिली फोटो फ्रेम में फिक्स पार्टी' और उसके नेताओं के 'लफ्फाजी का लॉलीपॉप' भारत विरोधी ताकतों को आक्सीजन सप्लाई कर रही है। कांग्रेस अपने गुनाहों के गलीचे में दबे अपने पाप पर पैबन्द लगाने की बौखलाहट में 'चोर मचाए शोर' कर रही है।

आईएएनएस
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment