मोदी ने नरसिम्हा राव की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि दी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूर्व प्रधानमंत्री नरसिम्हा राव को उनकी जयंती पर याद करते हुए उन्हें एक महान विद्वान कहा।
![]() |
प्रधानमंत्री ने कहा, "श्री नरसिम्हा राव जी एस साधारण पृष्ठभूमि से आते थे। उन्होंने बहुत कम उम्र से अन्याय के खिलाफ लड़ा।"
मोदी ने कहा कि नरसिम्हा राव ने 17 साल की उम्र में वंदे मातरम नहीं गाने के निजाम के आदेश की अवहेलना की थी।
उन्होंने कहा, "मुझे उम्मीद है कि कई और भारतीय हमारे पूर्व प्रधानमंत्री पी.वी. नरसिम्हा राव जी के बारे में और अधिक पढ़ेंगे।"
Remembering Shri PV Narasimha Rao Ji on his birth anniversary. A great scholar and veteran administrator, he led the nation at a crucial juncture of our history. He will be remembered for taking pioneering steps that contributed to national progress.
— Narendra Modi (@narendramodi) June 27, 2019
नरसिम्हा राव 1991 से 1996 तक प्रधानमंत्री रहे और उनके नेतृत्व को देश में सुधार लाने का श्रेय दिया जाता है।
वहीं, पूर्व वित्त मंत्री पी. चिदंबरम ने पूर्व प्रधानमंत्री को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि अगर वह सत्ता में होते तो पीवी नरसिम्हा राव के नाम पर एक विश्वविद्यालय (मौजूदा या नया) का नाम रख देते जिसमें पुराने पीपीई, 'राजनीति, दर्शन और अर्थशास्त्र ' के अध्ययन पर जोर दिया जाता।
| Tweet![]() |