कोरोना: देश में आंकड़ा 4 लाख से पार, 24 घंटे में रिकॉर्ड 15413 केस

Last Updated 21 Jun 2020 11:15:55 AM IST

देश में वैश्विक महामारी कोरोना वायरस का प्रकोप निरंतर बढ़ता जा रहा है और पिछले 24 घंटों में इसके संक्रमण के एक दिन में रिकॉर्ड 15,413 नये मामले सामने आने के साथ संक्रमितों का आंकड़ा चार लाख से पार हो गया।


राहत की बात हालांकि यह भी रही कि इसी अवधि में करीब 14 हजार मरीज रोगमुक्त भी हुए।

केन्द्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से रविवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक कोरोना वायरस के संक्रमण के नये मामलों के साथ कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 4,10,461 हो गयी है।

पिछले 24 घंटों के दौरान इस बीमारी से 306 लोगों की मौत के साथ कुल मृतकों की संख्या बढ़कर अब 13,254 हो गयी है। दूसरी तरफ इस बीमारी से निजात पाने वालों की संख्या में भी इजाफा हो रहा है और इसी अवधि में 13,925 रोगी ठीक हुए हैं , जिन्हें मिलाकर अब तक कुल 2,27,756 मरीज रोगमुक्त हो चुके हैं। बहरहाल देश में अभी कोरोना संक्रमण के 1,69451 सक्रिय मामले हैं।

कोरोना की महामारी से सर्वाधिक प्रभावित महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के संक्रमण के 3874 मामले दर्ज किये गये और 91 लोगों की मौत हुई। इसके साथ ही राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,28,205 और मृतकों की संख्या बढ़कर 5984 हो गयी है। इस दौरान राज्य में 1380 रोगमुक्त हुए हैं जिसके बाद स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 64,153 हो गयी है।

कोरोना वायरस से प्रभावित होने के मामले में तमिलनाडु दूसरे स्थान पर है, जहां कुल संक्रमितों की संख्या अब 56,845 पर पहुंच गयी है और अब तक इस वायरस से 704 लोगों की मौत हुई है। राज्य में 31,316 लोगों को उपचार के बाद अस्पतालों से छुट्टी दी जा चुकी है।

वार्ता
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment