DU Admissions 2020: आज से शुरू होगा ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन, पढ़ें डिटेल्स

Last Updated 20 Jun 2020 02:12:38 PM IST

दिल्ली यूनिवर्सिटी के सत्र 2020-21 के स्नातक से लेकर पीएचडी कोर्सेज में दाखिले के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शनिवार से शुरू हो जाएगा।


आवेदन करने की अंतिम तिथि चार जुलाई रात 11 बजकर 59 मिनट तक रहेगी। छात्र मोबाइल‚ लैपटॉप और कंम्प्यूटर से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

कोरोना महामारी के चलते इस बार दाखिले पूरी तरह से ऑनलाइन होंगे। छात्रों को सर्टिफिकेट्स के वेरिफिकेशन इस बार कॉलेज नहीं जाना होगा। छात्र के आवेदन और कट ऑफ लिस्ट में आने के बाद घर बैठे दाखिला होगा। छात्रों के सर्टिफिकेट्स की वेरिफिकेशन कॉलेज खुलने के बाद होगा‚ लेकिन दाखिला पहले हो जाएगा।

छात्रों को शनिवार शाम को डीयू के पोर्टल पर एडमिशन लिंक पर जाना होगा। यहां से एडमिशन पोर्टल पर ईमेल अड्रेस के जरिए अपना रजिस्ट्रेशन कराना होगा। छात्रों को अपना लॉगिन आईडी और पासवर्ड बनाना होगा। छात्रों को रजिस्ट्रेशन के लिए ऑनलाइन डेबिट क्रेडिट कार्ड या नेट बैंकिंग से आवेदन शुल्क डीयू में मेरिट आधारित यूजी कोर्सेज में जनरल ओबीसी रजिस्ट्रेशन शुल्क 250 रु पए होगा।

एससी एसटी पीडब्लूडी के लिए रजिस्ट्रेशन 100 रुपए देना होगा। स्पोर्ट्स और ईसीए के लिए रजिस्ट्रेशन 100 रु पए अदा करने होंगे। इसी प्रकार एंट्रेंस आधारित कोर्सेज में जनरल ओबीसी रजिस्ट्रेशन 750 रुपए रखा गया है। वहीं एंट्रेंस आधारित कोर्सेज में एससी एसटी पीडब्लूडी के लिए रजिस्ट्रेशन 300 रुपए का ऑनलाइन भुगतान करना होगा।

आवेदन फार्म को भरने के अलावा छात्रों को अपने दसवीं और बारहवीं सर्टिफिकेट्स‚ फोटो‚ सिग्नेचर आदि भी अपलोड करने होंगे। डीयू में रजिस्ट्रेशन के बाद चार जुलाई के बाद एक बार फिर एडमिशन पोर्टल खोला जाएगा।

सीबीएसई का रिजल्ट आने पर पोर्टल दुबारा खुलने पर छात्र अपने मार्क्स आवेदन फार्म में डाल सकेंगे। इसके बाद कट ऑफ लिस्ट जारी की जाएगी। कट ऑफ लिस्ट में नाम आने पर छात्र घर बैठे ऑनलाइन फीस जमा कर दाखिला के सकेंगे।
बता दे की डीयू में सत्र 2020-21 के लिए क्लासेज सितंबर में शुरू होंगी।

बता दें कि डीयू में इस बार ई डब्लयू एस की पंद्रह फीसद अतिरिक्त सीटों पर दाखिला होगा इस कारण इस बार नौ हजार अतिरिक्त सीटों पर दाखिला होगा। डीयू में स्नातक स्तर पर बीते साल करीब 62 हजार सीटों पर दाखिला हुए थे‚ लेकिन इस बार सीटें बढ़ने पर करीब 71 हजार सीटों पर दाखिला होगा। बता दें कि डीयू से संबद्ध 77 कॉलेजों के 75 कोर्सेज में दाखिले लिए आवेदन होते हैं।

सहारा न्यूज़ ब्यूरो
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment