राहुल गांधी का प्रधानमंत्री मोदी पर हमला- चीन की हिम्मत कैसे बढ़ी, बताएं पीएम

Last Updated 17 Jun 2020 10:28:51 AM IST

भारत और चीन के सैनिकों के बीच हुई झड़प के बाद कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है।


कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (फाइल फोटो)

उन्होंने भारतीय सैनिकों के शहीद होने पर गहरा क्षोभ व्यक्त करते हुए पीएम मोदी से सवाल किया कि चीन का साहस कैसे बढ़ा और सीमा पर क्या हुआ इसकी जानकारी देश को देना आवश्यक है।

राहुल गांधी ने बुधवार को ट्वीट कर कड़े लहजे में पूछा कि अब बहुत हो चुका है और प्रधानमंत्री इस मामले पर चुप क्यों हैं? वह छिप क्यों रहे हैं?

उन्होंने कहा है कि हम जानना चाहते हैं कि आखिरकार क्या हुआ है? प्रधानमंत्री को अपनी चुप्पी तोड़कर बताना पड़ेगा कि चीन की हिम्मत कैसे हुई हमारी जमीन हथियाने की और हमारे सैनिकों को मारने की?

लद्दाख के गलवान घाटी में चीनी सेना के साथ हिंसक झड़प में भारत के 20 जवान शहीद हुए हैं। बताया जा रहा है कि इस झड़प में चीन की सेना को भी भारी नुकसान पहुंचा है और उसके करीब 43 सैनिक हताहत हुए हैं।

समयलाइव डेस्क/वार्ता
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment