DU ने छात्रों को दी सहूलियत, इंटरनल एसेसमेंट अंकों के आधार पर किया जाएगा प्रमोट

Last Updated 05 Jun 2020 09:58:45 AM IST

दिल्ली विश्वविद्यालय ने प्रथम तथा द्वितीय वर्ष के छात्रों को अगले सेमेस्टर में प्रोमोट करने का फार्मूला जारी कर दिया है।


DU में इस आधार पर किया जाएगा प्रमोट (प्रतीकात्मक फोटो)

इस फार्मुले के मुताबिक जिन छात्रों के पिछले सेमेस्टर में कोई अंक नहीं आए है‚ उनको सौ फीसद इंटरनल एसेसमेंट के अंको के आधार पर प्रोमोट कर दिया जाएगा।

इसी प्रकार जिन छात्रों के पिछले सेमेस्टर में अंक आए थे तो उनको पचास फीसद वेटेज पिछले सेमेस्टर के अंको से दी जाएगी और बाकी पचास फीसद मौजूदा इंटरनल एसेसमेंट के जरिए देकर अगले सेमेस्टर में प्रोमोट कर दिया जाएगा।

यह फार्मूला कॉलेजों के स्नातक स्तर के नियमित छात्रों के अलावा डीयू के स्कूल ऑफ ओपन लर्निंग  और नॉन कॉलेजिएट वूमेन एजुकेशन बोर्ड के स्नातक स्तर के स्टूडेंट्स पर लागू होगा‚ जबकि स्नातक और स्नातकोत्तर के सभी प्रथम व द्वितीय वर्ष के नियमित एसओएल व एनसीवेब के एक्स छात्रों को ओपन बुक ऑनलाइन एग्जाम देना होगा॥।

सहारा न्यूज़ ब्यूरो
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment