24 घंटे में संक्रमित मरीजों के 8,380 नए मामले, कई राज्यों ने की अनलॉक-1 की गाइडलाइंस जारी

Last Updated 01 Jun 2020 05:23:09 AM IST

लॉक डाउन-4 की अवधि रविवार को समाप्त हो गई। इसके बाद जिंदगी कैसे पटरी पर लौटेगी उसके लिए केंद्र ने शनिवार को अनलॉक-1 की गाइडलाइंस जारी कर दी थीं।


लॉकडाउन खुलेगा भी, कोरोना से लड़ेगा भी इंडिया

इसी के अनुसार उत्तर प्रदेश, राजस्थान सहित ज्यादातर राज्य जीवन को पटरी पर लाने की तैयारी कर रहे हैं और इसके लिए आर्थिक, सामाजिक गतिविधियों और धार्मिक स्थलों को खोलने की तैयारी कर रहे हैं, वहीं देश में कोरोना संक्रमितों में दिनों दिन इजाफा ही होता जा रहा है। रविवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने जो आंकड़े जारी किये हैं उनके मुताबिक पिछले 24 घंटों में सर्वाधिक 8380 नए संक्रमित सामने आए हैं।

देश में कोरोना वायरस के सक्रमण का कहर बढ़ता जा रहा है। रविवार को पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के सबसे अधिक 8,380 नए मामले सामने आए। इसके बाद संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 1,82,143 हो गए हैं जबकि मृतक संख्या बढ़कर 5,164 हो गई है। भारत कोरोना वायरस संक्रमण से सबसे बुरी तरह प्रभावित देशों की सूची में नौवें स्थान पर है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देश में 89,995 लोग अब भी कोरोना वायरस से संक्रमित हैं, 86,983 लोग स्वस्थ हो गए हैं और एक मरीज विदेश चला गया है। मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, ‘अब तक करीब 47.75 फीसद मरीज स्वस्थ हुए हैं।’ मंत्रालय ने बताया कि पिछले 24 घंटे में 4,614 मरीज स्वस्थ हुए।

मंत्रालय के अनुसार शनिवार सुबह से अब तक 193 लोगों की मौत संक्रमण से हो चुकी है। इस वैश्विक महामारी से देश में कुल 5,164 लोगों की मौत हो चुकी है, जिनमें से सबसे अधिक 2,286 लोगों की मौत महाराष्ट्र में हुई। इसके बाद गुजरात में 1,038, दिल्ली में 473, मध्य प्रदेश में 343, पश्चिम बंगाल में 317, उत्तर प्रदेश में 217, राजस्थान में 195, तमिलनाडु में 176, तेलंगाना में 77 और आंध्र प्रदेश में 60 लोगों की मौत हुई।

राजस्थान भी होगा खुला-खुला
- कंटेनमेंट जोन छोड़कर सार्वजनिक बस सेवा सभी रूट पर शुरू होगी
- सरकारी और गैर कार्यालयों को पूरी क्षमता के साथ खोलने की अनुमति दी गई है। लेकिन निजी कार्यालयों में वर्क फ्रॉम होम को प्रोत्साहित करने के लिए कहा गया है।
- अन्तरराज्यीय और राज्य के अंदर आवागमन पर रोक हटी अब किसी पास की जरूरत नहीं
- बस, टैक्सी, कैब, ऑटो रिक्शा, साइकिल रिक्शा इत्यादि सुरक्षा उपायों और दिशा निर्देशों के साथ संचालित हो सकेंगे।
- छोटी दुकानों के अंदर 2, बड़ी दुकानों में 5 व्यक्ति एक साथ जा आ सकेंगे।

उप्र में खुलेगा सबकुछ
-    मास्क व सोशल डिस्टेंसिंग की शतरे के साथ मॉल, पार्क और पूजा स्थल
-    सड़क परिवहन का संचालन, - रोडवेज की बसें निर्धारित क्षमता के अनुसार चलेंगी
-    बस में बैठने से पहले यात्री की थर्मल स्कै¨नग की जाएगी
-    सिटी बस का संचालन भी इन्ही शतरे के साथ किया जाएगा
-    व्यापारिक प्रतिष्ठानों के खुलने और बंद करने का समय बढ़ाया
-    सरकारी दफ्तरों में तीन शिफ्टों के साथ 100 फीसद हाजिरी
-    कंटेटमेंट जोन के अलावा सभी औद्योगिक इकाइयों को काम करने की छूट
-    पाकरे में सुबह-शाम पांच से आठ बजे तक सैर और व्यायाम
-    हर रोज अलग अलग बाजार सुबह नौ से रात नौ बजे तक खुलेंगे
-    सब्जी मंडी सुबह चार से सात बजे
-    खुदरा बिक्री का समय सुबह छह से नौ बजे के बीच होगा
-    सामान्य ग्राहकों के लिए फल सब्जी की बिक्री सुबह आठ से शाम आठ बजे तक होगी
-    शहरी क्षेत्रों में साप्ताहिक मंडी नहीं
-    बारात घर वैवाहिक कार्यक्रम के लिए पूर्व अनुमति के साथ खुलेंगे, 30 से ज्यादा लोग नहीं हो सकेंगे शामिल
-    सैलून-ब्यूटी पार्लर की दुकानों के प्रवेश द्वार पर सैनिटाइजेशन के इंतजाम जरूरी, नाई को फेस शील्ड और ग्लब्स पहनना अनिवार्य होगा
-    इन दुकानों में डिस्पोजल कपड़े का इस्तेमाल करना होगा
-    मिठाई की दुकानो पर सिर्फ बिक्री की अनुमति होगी
-    टैक्सी, आटो रिक्शा, ई रिक्शा में तय सीट क्षमता के अनुसार बैठाई जा सकेंगी सवारी
-    दोपहिया में चालक और सवारियों को हेलमेट और मास्क लगाना होगा

सहारा न्यूज ब्यूरो
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment