मोदी के अपमान के मामले में बांग्लादेशी गायक के खिलाफ जांच

Last Updated 28 May 2020 08:55:43 PM IST

त्रिपुरा पुलिस एक बांग्लादेशी गायक के खिलाफ दर्ज शिकायत की जांच कर रही है। उस पर आरोप है कि उसने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर 'अपमानजनक गीतों की रचना की और इसे सोशल मीडिया पर अपलोड किया'।


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

बांग्लादेशी गायक ने कोलकाता में एक संगीत रियलिटी शो में भाग लिया था। पुलिस ने गुरुवार को यह जानकारी दी। दक्षिण त्रिपुरा जिले के पुलिस अधीक्षक जल सिंह मीणा ने बेलोनिया से फोन पर आईएएनएस को बताया कि इस मामले को त्रिपुरा पुलिस के साइबर क्राइम विंग को भी रेफर किया गया है।

मीणा ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के एक कार्यकर्ता, सुमन पॉल ने इस सप्ताह के शुरू में मैनुल अहसन नोबेल के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी। नोबेल पर प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ कथित रूप से 'अपमानजनक गीतों की रचना करने और सोशल मीडिया पर अपलोड' करने का आरोप है।

नोबेल ने हाल ही में कोलकाता में संगीत रियलिटी शो 'सा रे गा मा पा' में परफॉर्म किया था।

पॉल ने अपनी शिकायत में आरोप लगाया कि बांग्लादेशी गायक ने सार्वजनिक तौर पर प्रधानमंत्री को अपमानित किया। बेलोनिया पुलिस स्टेशन के प्रभारी, पुलिस इंस्पेक्टर राजीव देवनाथ ने कहा कि पॉल ने आरोप लगाया कि बांग्लादेशी गायक ने फेसबुक पोस्ट में मोदी को 'महज एक चायवाला' कहा था।

आईएएनएस
अगरतला


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment