JEE-Mains 2020: जेईई-मेन्स परीक्षा के लिए आवेदन का नया मौका

Last Updated 19 May 2020 03:21:09 PM IST

कोविड-19 के चलते जिन छात्रों की विदेश में पढ़ने की योजना प्रभावित हुई है, उनके पास इंजीनियरिग कॉलेजों में दाखिले के लिये ली जाने वाली जेईई-मेन्स परीक्षा के लिये आवेदन के वास्ते नया मौका है। केन्द्रीय मानव संसाधन मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने मंगलवार को इसकी घोषणा की।


केन्द्रीय मानव संसाधन मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक (फाइल फोटो)

निशंक ने कहा, "विदेश में कॉलेजों में पढ़ने का कार्यक्रम बनाने वाले वे छात्र जो कोविड-19 के चलते बदली हुई परिस्थितियों के कारण भारत में रहकर पढ़ाई करना चाहते हैं, उनकी ओर से मिले प्रतिवेदनों को ध्यान में रखते हुए राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) ने उन्हें एक मौका देने का निर्णय लिया है।"

संयुक्त प्रवेश परीक्षा (जेईई-मेन्स) के लिये आवेदन की प्रक्रिया आज से शुरू हो गई है, जो 24 मई तक चलेगी।

एनटीए के निदेशक विनीत जोशी ने कहा, "जो छात्र अन्य कारणों से अपने आवेदन पत्र को पूरे नहीं कर पाए थे, वे भी इस अवसर का लाभ उठा सकते हैं।"

देशभर में जेईई-मेन्स की परीक्षा 18 से 23 जुलाई के बीच आयोजित की जाएगी।

भाषा
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment