जम्मू-कश्मीर: नवाकदल मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने ढेर किये हिजबुल के 2 आतंकी

Last Updated 19 May 2020 10:05:03 AM IST

जम्मू-कश्मीर पुलिस और सीआरपीएफ के जवानों ने मंगलवार को हिजबुल के दो आतंकवादियों को मार गिराया, जो कि श्रीनगर के पुराने शहर के इलाके में छुपे हुए थे और मध्य रात्रि से ही उनके मुठभेड़ चल रही थी।


पुलिस ने एक संक्षिप्त बयान में कहा कि सीआरपीएफ और पुलिस ने श्रीनगर शहर में चल रही मुठभेड़ में दो आतंकवादियों को मार गिराया है। दोनों आतंकवादी हिजबुल मुजाहिदीन के हैं। उनसे दो हथियार और गोला बारूद बरामद हुए हैं।

संयुक्त टीम ने पुराने शहर के इलाके नवाकदाल में आतंकवादियों की उपस्थिति के बारे में एक विशेष जानारी मिलने पर एक तलाशी अभियान शुरू किया था। इसमें सुरक्षा बल के तीन जवानों - दो जम्मू-कश्मीर पुलिसकर्मियों और एक सीआरपीएफ के जवान घायल हुए हैं।

जैसे ही सुरक्षा बलों ने कनेमजार क्षेत्र को घेरा और आतंकियों के ठिकाने तक पहुंचे, आतंकवादियों ने गोलीबारी शुरू कर दी और परिणामस्वरूप मुठभेड़ शुरू हो गई।

आईजी कश्मीर विजय कुमार ने बताया कि श्रीनगर में आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच इस तरह की मुठभेड़ लगभग दो साल बाद हुई है।

बीएसएनएल सेवा प्रदाता को छोड़कर बाकी सभी मोबाइल इंटरनेट और वॉयस कॉलिंग को निलंबित कर दिया गया है।

 

आईएएनएस
श्रीनगर


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment