कोलकाता : नर्सें नौकरी छोड़ घरों के लिए हुई रवाना

Last Updated 18 May 2020 01:40:23 AM IST

बंगाल का स्वास्थ्य देखभाल क्षेत्र संकट की स्थिति में है क्योंकि निजी अस्पतालों से 300 से अधिक नर्से नौकरी छोड़कर मणिपुर समेत देश के अन्य हिस्सों में स्थित अपने घरों के लिए निकल गई हैं।


कोलकाता : नर्से नौकरी छोड़ घरों के लिए हुई रवाना

हालांकि, मुख्यमंत्री नांगथोमबम बीरेन सिंह ने कहा कि हम किसी को घर लौटने के लिए नहीं कह रहे हैं। राज्य की ओर से ऐसा कोई परामर्श जारी नहीं किया गया कि नर्से अपने गृह नगर लौट जाए।
कोलकाता के 17 निजी चिकित्सा संस्थानों की संस्था दी एसोसिएशन ऑफ हॉस्पिटल्स ऑफ ईस्टर्न इंडिया (एएचआईई) ने मुख्य सचिव राजीव सिन्हा को पत्र लिख इस संकट को दूर करने के लिए दखल की मांग की है।

निजी अस्पतालों के सूत्रों ने बताया कि इस हफ्ते की शुरुआत में कम से कम 185 नर्से मणिपुर के लिए निकल गईं। इसके बाद, शनिवार को कुल 169 नर्से मणिपुर, त्रिपुरा, ओडिशा और झारखंड के लिए रवाना हो गईं। एएचआईई के अध्यक्ष प्रदीप लाल मेहता ने अपने पत्र में कहा कि वे क्यों छोड़कर जा रही हैं।

भाषा
कोलकाता


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment