सोमवार को जारी होगी 10वीं, 12वीं बोर्ड परीक्षा की डेटशीट

Last Updated 16 May 2020 06:06:45 PM IST

12वीं एवं 10वीं के बोर्ड की कौन-सी परीक्षा किस दिन होंगी, इसकी पूरी डेटशीट अब सोमवार को जारी की जाएगी। 10वीं एवं 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षाएं एक से 15 जुलाई के बीच ली जाएंगी।


केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक (फाइल फोटो)

केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने कहा, सीबीएसई बोर्ड परीक्षाओं की डेटशीट को अंतिम रूप देने से पहले कुछ अतिरिक्त तकनीकी पहलुओं पर विचार किया जा रहा है, इस वजह से शनिवार शाम पांच बजे होने वाली कक्षा 10वीं और 12वीं परीक्षा की डेटशीट की घोषणा अब सोमवार तक होगी।

पहले 10वीं और 12वीं कक्षा की परीक्षाओं के लिए यह पूरी डेटशीट आज शनिवार शाम पांच बजे जारी की जानी थी।

इस दौरान केवल शेष रह गई परीक्षाएं करवाई जाएंगी। छात्र जिन परीक्षाओं को पहले दे चुके हैं, उन्हें दोबारा नहीं लिया जाएगा।

10वीं की शेष रह गई बोर्ड परीक्षाएं केवल उत्तर पूर्वी दिल्ली के उन छात्रों के लिए करवाई जा रही हैं जो पहले इन परीक्षाओं में शामिल नहीं हो सके थे।

10वीं और 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षाओं को लेकर सीबीएसई ने अपना रुख स्पष्ट किया है। सीबीएसई के मुताबिक 10वीं के बोर्ड की यह परीक्षाएं केवल उत्तर पूर्वी दिल्ली के छात्रों के लिए ली जाएंगी।

उत्तर पूर्वी दिल्ली में 24 फरवरी के बाद उपजी हिंसा के कारण 10वीं कक्षा के छात्र अपने परीक्षा केंद्रों तक नहीं पहुंच सके थे। स्थिति को देखते हुए सीबीएसई ने इन छात्रों को शेष रह गई परीक्षाओं में दोबारा शामिल होने का अवसर दिया है।

केंद्रीय मंत्री निशंक ने कहा, उत्तर पूर्वी दिल्ली के छात्रों हेतु 10वीं बोर्ड की छह परीक्षाएं आयोजित करवाई जाएंगी, जबकि पूरे देश भर में 12वीं के छात्रों के लिए 23 अलग-अलग विषयों की परीक्षाएं आयोजित करवाई जाएंगी।


 

आईएएनएस
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment