सोमवार से खुलेंगे केन्द्र सरकार के ऑफिस

Last Updated 13 Apr 2020 02:00:02 AM IST

सोमवार से केन्द्र सरकार के मंत्री और संयुक्त सचिव व उससे ऊपर के अधिकारी ऑफिस आएंगे, लेकिन अन्य कर्मचारी ऑफिस आएं कि नहीं, इस पर भ्रम बना हुआ है।


प्रधानमंत्री कार्यालय

रविवार को कार्मिंक मंत्रालय से कोई आदेश नहीं आया है। शनिवार को प्रधानमंत्री कार्यालय से इतना ही बताया गया था कि संयुक्त सचिव और उससे ऊपर के अधिकारी ऑफिस आएंगे। वह भी जिनके पास सरकारी वाहन की व्यवस्था है, लेकिन अन्य कर्मचारियों का मानना है कि यदि संयुक्त सचिव और उससे ऊपर के अधिकारी ऑफिस आएंगे तो वह अपने सपोर्टिंग स्टाफ को भी ऑफिस बुलाएंगे, क्योंकि वह अकेले ऑफिस आकर क्या करेंगे।

उनके सहयोग के लिए निजी सहायक, ड्राइवर और एसओ को ऑफिस आना पड़ेगा। इस बात को लेकर भ्रम बना रहा और कार्मिक मंत्रालय की तरफ से कोई स्पष्टीकरण भी नहीं आया।

21 दिन का लॉकडाउन 14 अप्रैल को खत्म होगा इसलिए सार्वजनिक परिवहन 14 अप्रैल तक वैसे ही बंद हैं। यदि लॉकडाउन दो हफ्ते और बढ़ाया जाता है तो भी छोटे कर्मचारियों को ऑफिस आने के लिए दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा।

सहारा न्यूज ब्यूरो
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment