कोरोना लॉकडाउन: मुख्यमंत्रियों संग वीडियो कांफ्रेन्स में मास्क पहने नजर आए PM मोदी

Last Updated 11 Apr 2020 12:57:21 PM IST

कोरोना (कोविड-19) महामारी से निपटने के लिए आगे की रणनीति पर चर्चा के लिए शनिवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए हुई बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गमछा लपेटकर और सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने मास्क पहनकर हिस्सा लिया।


कोरोना महामारी के कारण अभी देशभर में 21 दिन का लॉकडाउन लागू है जिसकी समयसीमा 14 अप्रैल को समाप्त हो रही है।

इस महत्वपूर्ण बैठक में मोदी ने महामारी के कारण उत्पन्न स्थिति की समीक्षा के साथ-साथ इससे निपटने के लिए आगे की रणनीति पर सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के मुख्यमंत्रियों के साथ चर्चा की।

इसी बैठक के आधार पर लॉकडाउन की अवधि समाप्त करने या उसे आगे बढ़ाने का निर्णय लिया जाएगा।

सूत्र के मुताबिक दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ बातचीत में लॉकडाउन को 30 अप्रैल तक बढ़ाने का सुझाव दिया।

यह बैठक हालांकि वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए हुई लेकिन प्रधानमंत्री के साथ-साथ मुख्यमंत्रियों ने भी इसमें मास्क पहनकर हिस्सा लिया, जिसका मकसद देशवासियों को यह संदेश देना है कि अब उन्हें बिना मास्क पहने घर से बाहर नहीं निकलना है।

अभी इस बात के प्रमाण नहीं मिले हैं कि कोरोना वायरस का संक्रमण हवा से हो रहा है या नहीं लेकिन देश में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए स्वास्थ्य मंत्रालय ने सभी लोगों से मुंह और नाक को ढककर ही घरों से बाहर निकलने को कहा है।

कुछ राज्य सरकारों ने इसका पालन नहीं करने पर लोगों पर जुर्माना लगाने का भी प्रावधान किया है।
 

समयलाइव डेस्क/वार्ता
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment