चिदंबरम बोले, केंद्र से एक स्वर में हो गरीबों के खाते में पैसा भेजने की मांग

Last Updated 11 Apr 2020 12:26:26 PM IST

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व वित्तमंत्री पी चिदंबरम ने कहा है कि सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के मुख्यमंत्रियों को एक स्वर में गरीबों के बैंक खातों में नगद पैसा भेजने की केंद्र सरकार से मांग करनी चाहिए।


कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम (फाइल फोटो)

चिदंबरम ने शनिवार को कहा कि गरीबों के समक्ष लॉकडाउन के कारण रोजी रोटी का संकट पैदा हो गया है। गरीब इससे दाने-दाने का मोहताज हो गया है और लोग निशुल्क भोजन पाने के लिए कतारों में खड़े होने को मजबूर हैं।

उन्होंने कहा कि इन गरीबों की सबको चिंता करनी चाहिए और उनके खाते में पैसे जमा कराने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से एक स्वर में मांग करनी चाहिए।

चिदंबरम ने मोदी के साथ आज होने वाली मुख्यमंत्रियों की बैठक से पहले यह आग्रह किया।

उनका कहना था कि इस मद पर 65000 करोड़ रुपये खर्च होंगे और इससे सरकारी खजाने पर बहुत असर नहीं होगा।

वार्ता
नयी दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment