चिदंबरम बोले, लॉकडाउन में गरीबों की मदद के प्रति लापरवाह रही सरकार

Last Updated 08 Apr 2020 02:20:17 PM IST

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम ने बुधवार को आरोप लगाया कि सरकार लॉकडाउन के दौरान गरीबों की मदद को लेकर लापरवाह रही है।


कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम (फाइल फोटो)

उन्होंने कहा कि सरकार की इस लापरवाही के कारण ही इस वर्ग को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है।

पूर्व वित्त मंत्री ने लॉकडाउन को 14 अप्रैल के बाद खोलने की संभावना को लेकर केंद्र की ओर से राज्य सरकारों के साथ विचार-विमर्श करने के कदम का स्वागत किया।

उन्होंने ट्वीट किया, "लॉकडाउन की रणनीति में जो चीज गायब है, वह गरीबों के हाथों में नकदी का होना है। गरीबों के कई वर्ग ऐसे हैं जिन्हें सरकार से एक भी रुपया नहीं मिला है।"

चिदंबरम ने कहा, "23 प्रतिशत बेरोजगारी दर (सीएमआईई) और दैनिक मजदूरी या आय रुक जाने को ध्यान में रखते हुए सरकार को तुरंत गरीबों को संसाधन और नकद देना होगा।"

उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार के 'दयनीय और क्रूर लापरवाह दृष्टिकोण' ने गरीबों की कठिनाइयों को बढ़ा दिया है।

भाषा
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment