भारतीय वायु सेना के तीन कर्मी पृथकवास में, इनमें से एक ने किया था निजामुद्दीन क्षेत्र का दौरा

Last Updated 05 Apr 2020 05:46:50 AM IST

भारतीय वायु सेना (आईएएफ) के तीन जवानों को वर्तमान में एहतियातन पृथकवास में भेजा गया हैं, क्योंकि उनमें से एक ने उस समय निजामुद्दीन क्षेत्र का दौरा किया था, जब पिछले महीने तबलीगी जमात का कार्यक्रम वहां चल रहा था। वायु सेना के एक प्रवक्ता ने यह जानकारी दी।


भारतीय वायु सेना के तीन कर्मी पृथकवास में, इनमें से एक ने किया था निजामुद्दीन क्षेत्र का दौरा

गौरतलब है कि मार्च के मध्य में दिल्ली के निजामुद्दीन स्थित मरकज में तबलीगी जमात के कार्यक्रम में काफी संख्या में लोगों ने भाग लिया था, जिनमें बड़ी संख्या में कोरोना वायरस से संक्रमित पाये गये हैं।

प्रवक्ता ने कहा, ‘‘यह जवान उसी समय के आसपास निजामुद्दीन इलाके में गया था, जब वहां जमात का कार्यक्रम चल रहा था। भारतीय वायु सेना इसकी जांच कर रही है कि वह जमात के कार्यक्रम में शामिल हुआ था या नहीं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘वह वायु सेना के दो अन्य कर्मियों के संपर्क में आया है। उनमें से किसी को अभी लक्षण नहीं हैं। तीनों अभी पृथकवास में हैं।’’

भाषा
नयी दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment