ग्रिड नहीं होगा फेल, बत्ती बुझाएं, दीया जलाएं

Last Updated 05 Apr 2020 05:40:09 AM IST

रविवार रात नौ बजे आप प्रधानमंत्री के आह्वान पर रात को बत्ती बुझाएं तो जरूर, लेकिन इसमें कुछ सावधानियां भी बरतें।


ग्रिड नहीं होगा फेल, बत्ती बुझाएं, दीया जलाएं

आपकी सावधानियां ग्रिड पर पड़ने वाले किसी भी दुष्प्रभाव को कम करने में सहायक होगी और इससे घरों में बिजली उपकरणों के नुकसान की आशंका भी खत्म हो जाएगी।

बिजली क्षेत्र के विशेषज्ञों के अनुसार, देश में पहली बार इस तरीके का अभूतपूर्व कार्य हो रहा है। ऐसे में विभाग के विशेषज्ञ इसके दुष्प्रभाव को कम करने में जुटे हुए हैं, वहीं आम जनता को भी कुछ सावधानियां बरतनी चाहिए। देश में आम दिनों में बिजली की खपत एक लाख 75 हजार मेगावाट होती है।

लॉकडाउन के दौरान यह खपत एक लाख 30 हजार मेगावाट रह गई है। इस समय शाम को छह से नौ बजे तक देशभर में बिजली की खपत एक लाख दो हजार से एक लाख 12000 मेगावाट तक हो रही है।

सूत्रों के अनुसार, कल रात नौ बजे से 9:09 तक एक लाख 12 हजार 879 मेगावाट बिजली की खपत कम होगी। यह खपत लाइट बंद होने की वजह से होगी। रात 9:09 के बाद यदि आपने घर के बिजली के सभी स्विच ऑन कर दिए तो एकदम से यह खपत एक लाख 12 हजार 879 मेगावाट  बढ़ेगी।

खपत में अचानक से उतार-चढ़ाव नुकसानदायक हो सकता है, इसलिए जरूरी है कि आप ब्लैकआउट खत्म होने के बाद अपने घर के सारे स्विच एक साथ ऑन न करें, बल्कि थोड़ी-थोड़ी देर बाद करें।

बिजली क्षेत्र के विशेषज्ञों की यह भी सलाह है कि ब्लैकआउट के दौरान आप अपने घर के बिजली के अन्य उपकरणों जैसे टीवी, फ्रिज, वाशिंग मशीन, कम्प्यूटर, पंखा, कूलर के स्विच ऑन रखें।

सहारा न्यूज ब्यूरो/प्रतीक मिश्र
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment