उप्र : प्रियंका के ट्वीट का कमाल, बर्खास्त 26 स्वास्थ्यकर्मी बहाल

Last Updated 04 Apr 2020 08:09:42 PM IST

उत्तर प्रदेश के बांदा मेडिकल कॉलेज की बर्खास्त 26 हड़ताली स्वास्थ्यकर्मियों को कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा के ट्वीट के बाद शनिवार को बहाल कर दिया गया है।


कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा (फाइल फोटो)

राजकीय मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. मुकेश यादव ने शनिवार दोपहर बाद जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है, "कमेटी के सुझाव पर सभी कर्मियों को काम पर वापस लिया जाता है।"

इससे पहले, कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने बर्खास्त मेडिकल महिलाकर्मियों का एक वीडियो शेयर करते हुए ट्वीट किया था, "इस समय हमारे मेडिकल स्टाफ को सबसे ज्यादा सहयोग करने की जरूरत है।"

प्रियंका ने ट्वीट में आगे लिखा है, "वे जीवनदाता हैं और योद्धा की तरह मैदान में डटे हैं। बांदा में नर्सों और मेडिकल स्टाफ को उनकी निजी सुरक्षा के उपकरण न देकर उनका वेतन काट कर बहुत बड़ा अन्याय किया जा रहा है। यूपी सरकार से मैं अपील करती हूं कि ये समय इन योद्धाओं के साथ अन्याय करने का नहीं, बल्कि उनकी बात सुनने का है।"


गौरतलब है कि कोरोनावायरस के सुरक्षा किट न देने और वेतन कटौती करने के विरोध में एक अप्रैल से राजकीय मेडिकल कॉलेज के आउटसोर्सिग स्वास्थ्यकर्मी हड़ताल कर रहे थे। उन्हें प्राचार्य की अनुसंशा पर सेवादाताआ कंपनी अवनी परिधि ने शुक्रवार को बर्खास्त कर दिया था।
 

 

आईएएनएस
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment