कोविड-19 संक्रमण की जांच दर में आ रहा सुधार

Last Updated 04 Apr 2020 07:17:12 PM IST

कोविड-19 संक्रमण की जांच के लिए टेस्ट किट की सीमित संख्या एक चुनौती बनी हुई है। देश में अभी तक मुख्य रूप से विदेश यात्राओं से लौटे और उनके संपर्क में आए व्यक्तियों की ही जांच की जाती रही है।


अब आबादी के लिहाज से परीक्षण की दर में सुधार किया जा रहा है। टेस्ट किट की परीक्षण क्षमता बढ़ाने के लिए वैज्ञानिक एवं औद्योगिक अनुसंधान परिषद -माइक्रोबायल प्रौद्योगिकी संस्थान (सीएसआईआर-इमटेक) ने कोविड-19 नमूना परीक्षण में तेजी लाने की दिशा में कदम बढ़ाया है।

यह भारत सरकार के प्रधान वैज्ञानिक सलाहकार (पीएसए) द्वारा जारी निर्देशों तथा भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) द्वारा सीएसआईआर तथा विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग (डीएसटी), जैव प्रौद्योगिकी विभाग (डीबीटी) और परमाणु ऊर्जा विभाग (डीएई) से संबद्ध अन्य प्रयोगशालाओं के तहत कोविड-19 परीक्षण को प्रचालित करने के लिए जारी परामर्श के अनुरूप है।

इमटेक चंडीगढ़ के निदेशक डॉ. संजीव खोसला ने कहा, "सभी सरकार-प्रत्यायित प्रयोगशालाओं को शामिल करने की आईसीएमआर की पहल एक स्वागत योग्य कदम है और यह कोविड-19 नमूनों के परीक्षण में एक गेम चेंजर साबित होगा। यह संदिग्ध मरीजों के बीच परीक्षण दर को बढ़ाएगा। आरंभिक चरण में, इमटेक की योजना प्रतिदिन 50 से 100 नमूनों का परीक्षण करने की क्षमताओं को प्रचालित करने की है। क्षमताओं में धीरे-धीरे जरूरत के अनुसार वृद्धि की जाएगी।"

संस्थान ने कोविड-19 के लिए क्लिनिकल परीक्षण करने के लिए अपनी क्षमताओं का संवर्धन किया है और इसकी मोलेकुलर माइक्रोबायोलोजी में आवश्यक विशेषज्ञता है। लैब के पास बायोसेफ्टी लेवल (बीएसएल)-3 सुविधा सहित अपेक्षित अवसंरचना है, जैसा कि प्रयोगशालाओं को परीक्षण से पूर्व सभी प्रकार की बायोसेफ्टी और जैव सुरक्षा सावधानियां बरतने को कहा गया है।

रिवर्स ट्रांसक्रिप्शन पोलीमेरेस चेन रिएक्शन (आरटी-पीसीआर) उपकरणों से सुसज्जित एक नवनिर्मित्त बीएसएल-2प्लस विरोलाजी लैब भी स्थापित की गई है। जल्द से जल्द परीक्षण प्रचालित करने के लिए नैदानिक नमूनों के परीक्षण के लिए आवश्यक सभी अनिवार्य अनुमोदन प्राप्त कर लिए गए हैं।

नैदानिक नमूनों के परीक्षण के अतिरिक्त सीएसआईआर-इमटेक व्यक्तिगत सुरक्षा उपकरण उपलब्ध कराने के जरिये स्वास्थ्य पेशेवरों की सहायता भी कर रही है जिससे कि उन्हें किसी संक्रमित व्यक्ति के उपचार के दौरान किसी संक्रमण से बचाया जा सके। संस्थान लॉजिस्टिक्स एवं अवसंरचना सहायता उपलब्ध कराने के जरिये, स्थानीय प्रशासन एवं चंडीगढ़ की रेडक्रॉस यूनिट की भी सहायता कर रहा है।

आईएएनएस
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment