कोविड-19 : चिकित्सा उपकरणों की उपलब्धता सुनिश्चित करने का मोदी ने दिया निर्देश

Last Updated 04 Apr 2020 06:23:59 PM IST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोनावायरस से चल रही जंग के बीच शनिवार को अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे सभी वेंटिलेटर, मास्क व अन्य जरूरी चिकित्सा उपकरणों की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित करें।


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (फाइल फोटो)

प्रधानमंत्री मोदी ने शनिवार को देश में कोविड-19 प्रतिक्रिया गतिविधियों के नियोजन और कार्यान्वयन को सुनिश्चित करने के लिए गठित सशक्त समूहों की एक संयुक्त बैठक की अध्यक्षता की।

प्रधानमंत्री कार्यालय ने कई ट्वीट्स करते हुए लिखा कि प्रधानमंत्री मोदी ने अस्पतालों में आइसोलेशन और एकांतवास सुविधाओं की उपलब्धता के संबंध में देशव्यापी तैयारियों की समीक्षा की है।

कोरोना के तेजी से बढ़ते संक्रमण के मद्देनजर इससे निपटने के लिए ही सरकार ने इन अधिकार प्राप्त समूहों का गठन किया है। बैठक में प्रधानमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि पर्सनल प्रोटेक्टिव इक्विपमेंट (पीपीई), मास्क, ग्लव्स और वेंटिलेटर समेत सभी जरूरी मेडिकल उपकरणों की उपलब्धता सुनिश्चित करें।

पीएम मोदी ने रोग निगरानी, परीक्षण और महत्वपूर्ण देखभाल प्रशिक्षण की भी समीक्षा की और संबंधित समूहों और अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे पीपीई, मास्क, दस्ताने और वेंटिलेटर जैसे सभी आवश्यक चिकित्सा उपकरणों का पर्याप्त उत्पादन, खरीद और उपलब्धता सुनिश्चित करें।


पीएमओ ने एक ट्वीट में कहा, "प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अस्पतालों की उपलब्धता, उचित आइसोलेशन और एकांतवास सुविधाओं के साथ-साथ रोग की निगरानी, परीक्षण और महत्वपूर्ण देखभाल प्रशिक्षण के बारे में देशव्यापी तैयारियों की समीक्षा की है।"
 

 

आईएएनएस
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment