लॉकडाउन: पलायन की स्थिति पर राहुल गांधी बोले, भूखे-प्यासे लोगों को खाना-पानी दें

Last Updated 28 Mar 2020 12:23:43 PM IST

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने शनिवार को आम जनता और अपनी पार्टी के कार्यकर्ताओं और मंत्रियों से अपील की कि वे अपने कस्बों, शहरों और गांवों से पैदल गुजर रहे प्रवासी मजदूरों व श्रमिकों को भोजन और आश्रय प्रदान करें।


राहुल ने ट्वीट कर कहा, "आज हमारे सैकड़ों भाई-बहनों को भूखे-प्यासे परिवार सहित अपने गांवों की ओर पैदल जाना पड़ रहा है। इस कठिन रास्ते पर आप में से जो भी उन्हें खाना-पानी-आसरा-सहारा दे सकें, कृपा करके दें।"



उन्होंने कहा, "कांग्रेस कार्यकर्ताओं नेताओं से मदद की खास अपील करता हूं।"

दिल्ली-गाजियाबाद सीमा के रास्ते बुधवार से सैकड़ों की संख्या में प्रवासी मजदूर मीलों की दूरी तय कर घर जा रहे हैं।

वहीं, राहुल गांधी के बहनोई और व्यवसायी रॉबर्ट वाड्रा ने फेसबुक पर लिखा कि वह उन गरीब लोगों के लिए व्यथित महसूस कर रहे हैं जिनके पास रहने के लिए कोई जगह और खाने के लिए भोजन नहीं है और अचानक कोरोनोवायरस लॉकडाउन के कारण कोई आश्रय नहीं है और अपने गांवों में लौटने के लिए मजबूर हैं।

वाड्रा ने लिखा था कि वह केंद्र सरकार और राज्य सरकारों से इन लोगों की मदद करने का अनुरोध करते हैं।

केंद्र सरकार ने कोरोना के मद्देनजर देशभर में 21 दिनों के लिए लॉकडाउन लागू किया है।

आईएएनएस
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment