लॉकडाउन: बेबस हजारों लोग पैदल ही निकल पड़े़ गांव की ओर, देखें तस्वीरें
पूरे देशभर में कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए जारी २१ दिन के लॉकडाउन के बीच दिल्ली–एनसीआर के शहरों में रहने वाले गरीब लोग‚ मजदूर व दैनिक कामकाज करने वाले किसी भी तरह अपने गंतव्य तक पहुंचना चाहते हैं।
![]() पैदल गांव निकले सैकड़ों लोग |
यातायात साधन नहीं मिलने के बावजूद ये लोग पैदल ही सैकड़़ों किलोमीटर दूर अपने घरों की ओर निकल पड़े हैं और दिन–रात चलकर अपनी मंजिल की ओर बढ़ते दिख रहे हैं।
दिल्ली–एनसीआर के तमाम क्षेत्रों में यह नजारा देखा जा सकता है। इन सभी का एक ही लIय है कि जल्द से जल्द अपने घर तक पहुंच जाएं।
कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने को लॉकड़ाउन तथा परिवहन सेवाओं के अभाव में शुक्रवार शाम दिल्ली–यूपी सीमा के नजदीक गाजीपुर में उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों में अपने घरों की ओर पैदल जाने वालों की भारी भीड़ दिखी।
पलायन रोकने के उपाय करें राज्य
गृह मंत्रालय ने कहा कि श्रमिकों का पलायन रोकने के लिए राज्यों को उनके भोजन और ठहरने का बेहतर इंतजाम करने के लिए कहा गया है।
एक अधिकारी ने कहा कि लॉक ड़ाउन में जो जहां है वहीं रखा जाए‚ इसका पालन करना है। उन्होंने बताया कि इस विषय में गृह सचिव ने राज्यों के पुलिस प्रमुखों के साथ वीडि़यो कांफ्रेंसिंग के जरिए बैठक की है और कलक्टरों की यह जिम्मेदारी भी है कि उनके जिले से बाहर जाने के लिए कोई भी व्यक्ति मजबूर न हो।
| Tweet![]() |