अब एम्स के डॉक्टर पुराने मरीजों को टेलीफोन पर देंगे सलाह

Last Updated 27 Mar 2020 09:12:55 AM IST

अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) के डॉक्टर अब अपने पुराने मरीजों को टेलीफोन पर सलाह देंगे।


(फाइल फोटो)

कोरोनावायरस के संक्रमण की रोकथाम के मद्देनजर एम्स में ओपीडी सेवा पहले से ही बंद है।

लिहाजा, एम्स ने टेली कंसल्टेशन सुविधा आरंभ करने का फैसला लिया है। यह जानकारी एम्स के एक अधिकारी को दी।

अधिकारी ने कहा, "लॉकडाउन के कारण अब अनेक मरीजों को दिया गया अपॉइंटमेंट रद्द होने लगा है। इसलिए गंभीर रोग से पीड़ित मरीज इस सुविधा के जरिए डॉक्टर से संपर्क कर सकते हैं। विभिन्न विभागों के डॉक्टर टेलीफोन पर उनका स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं के इलाज के लिए सलाह देंगे।"
 

आईएएनएस
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment