हर्षवर्धन की लोगों से अपील, हमारे कोरोना वॉरियर्स का मनोबल ना तोड़ें

Last Updated 26 Mar 2020 12:47:41 PM IST

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर हर्षवर्धन ने गुरुवार को डॉक्टरों और नर्सों के साथ हाथापाई से संबंधित खबरों के संदर्भ में बात करते हुए जनता से आग्रह किया कि कृपया वे हम सभी के कोरोना वॉरियर्स का मनोबल ना गिराएं।


केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर हर्षवर्धन (फाइल फोटो)

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर उन्होंने अपने ट्वीट में कहा, "कोरोना के खिलाफ जंग जीतना हमारा राष्ट्रधर्म है। इस लड़ाई के योद्धा हमारे डॉक्टर, नर्स और पैरामेडिक्स हैं, लेकिन कुछ लोग उनके प्रति सामाजिक भेदभाव और डर का माहौल बना रहे हैं, जो दुखद है।"

उन्होंने आगे कहा, "कृपया हमारे कोरोना वॉरियर्स का मनोबल ना तोड़ें। मत भूलें कि यह लड़ाई एक अनुष्ठान है।"

गौरतलब है कि देश के विभिन्न हिस्सों से ऐसी खबरें आई हैं कि पुलिस, पड़ोसियों और मकान मालिकों ने डॉक्टरों और मेडिकल स्टाफ के साथ मारपीट की है।
 

आईएएनएस
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment