हर्षवर्धन की लोगों से अपील, हमारे कोरोना वॉरियर्स का मनोबल ना तोड़ें
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर हर्षवर्धन ने गुरुवार को डॉक्टरों और नर्सों के साथ हाथापाई से संबंधित खबरों के संदर्भ में बात करते हुए जनता से आग्रह किया कि कृपया वे हम सभी के कोरोना वॉरियर्स का मनोबल ना गिराएं।
![]() केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर हर्षवर्धन (फाइल फोटो) |
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर उन्होंने अपने ट्वीट में कहा, "कोरोना के खिलाफ जंग जीतना हमारा राष्ट्रधर्म है। इस लड़ाई के योद्धा हमारे डॉक्टर, नर्स और पैरामेडिक्स हैं, लेकिन कुछ लोग उनके प्रति सामाजिक भेदभाव और डर का माहौल बना रहे हैं, जो दुखद है।"
उन्होंने आगे कहा, "कृपया हमारे कोरोना वॉरियर्स का मनोबल ना तोड़ें। मत भूलें कि यह लड़ाई एक अनुष्ठान है।"
कोरोना के ख़िलाफ़ जंग जीतना हमारा राष्ट्रधर्म है।इस लड़ाई के योद्धा हमारे Doctors, Nurses और paramedics हैं,लेकिन कुछ लोग उनके प्रति सामाजिक भेदभाव व Fear Psychosis का माहौल बना रहे हैं,जो दु:खद है।कृपया हमारे #coronawarriors का मनोबल न तोड़ें।मत भूलें कि यह लड़ाई एक अनुष्ठान है। pic.twitter.com/eifkgsEJnW
— Dr Harsh Vardhan (@drharshvardhan) March 26, 2020
गौरतलब है कि देश के विभिन्न हिस्सों से ऐसी खबरें आई हैं कि पुलिस, पड़ोसियों और मकान मालिकों ने डॉक्टरों और मेडिकल स्टाफ के साथ मारपीट की है।
| Tweet![]() |