महबूबा मुफ्ती आज हो सकती हैं रिहा

Last Updated 25 Mar 2020 09:57:10 AM IST

जम्मू और कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती को बुधवार को रिहा किया जा सकता है।


जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती (फाइल फोटो)

महबूबा बीते आठ महीनों से पब्लिक सेफ्टी एक्ट (पीएसए) के तहत हिरासत में हैं।

सूत्रों ने बताया कि महबूबा पर से पीएसए हटाने का आदेश आज इस केंद्र शासित प्रदेश के गृह मंत्रालय से आ सकता है।

मुफ्ती को पांच अगस्त, 2019 को राज्य के दो अन्य पूर्व मुख्यमंत्रियों- फारूख अब्दुल्ला और उमर अब्दुल्ला के साथ हिरासत में लिया गया था।

इन नेताओं को राज्य में धारा 370 को हटाए जाने के बाद हिरासत में लिया गया था।

फारुख को तो बीते महीने रिहा कर दिया गया था जबकि उमर को मंगलवार को रिहा किया गया था।

आईएएनएस
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment