बेमिसाल रहा जनता कर्फ्यू, रचा इतिहास

Last Updated 23 Mar 2020 01:29:36 AM IST

कोरोना वायरस की चेन को तोड़ने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ‘जनता कर्फ्यू’ की अपील पर पूरा देश ठप्प रहा। लोगों ने स्वत: कर्फ्यू थोपकर उसका पूरी तरह से पालन करने का इतिहास रचा है।


मुंबई : जनता कर्फ्यू के दौरान शाम पांच बजे अपने घर से ताली बजाकर सेवा क्षेत्र में जुटे लोगों का आभार प्रकट करते सदी के महानायक अमिताभ बच्चन उनकी पुत्रवधू एर्या राय बच्चन व पुत्र अभिषेक बच्चन।

देश की जनता ने अपने आपको घरों में बंद रखा। मेट्रो, रेलवे, हवाई और सड़क यातायात लगभग ठप्प रहा। सड़कों पर इक्का-दुक्का वाहन ही नजर आए। शाम को पांच बजते ही पूर्व घोषित आह्वान के मुताबिक लोगों ने ताली, थाली, घंटियां, शंख बचाकर कोरोना के खिलाफ लड़ाई में जुटे लोगों के प्रति आभार व्यक्त किया।

राजधानी लखनऊ समेत उत्तर प्रदेश के सभी बड़े शहरों में सार्वजनिक परिवहन बंद रहे और दुकानें व अन्य व्यापारिक प्रतिष्ठान भी नहीं खुले। अन्य राज्यों में भी जनता ने  जनता कर्फ्यू का पूरी तरह से पालन किया।

जनता कर्फ्यू सुबह सात बजे से शुरू होकर रात नौ बजे तक चला। जनता कर्फ्यू का मकसद सामाजिक दूरी बनाकर कोरोना वायरस की चेन को तोड़ना था। इस कर्फ्यू में अत्यावश्यक वस्तुओं या सेवाओं से जुड़े प्रतिष्ठानों को छोड़ कर अन्य सभी बाजार और संस्थान आज दिन भर बंद रहेंगे। कर्फ्यू शूरू होने से पहले और बाद में प्रधानमंत्री मोदी ने लोगों को धन्यवाद किया।

आज राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सड़कें सूनसान रहीं, जहां बमुश्किल कुछ निजी वाहन एवं बसें चलती दिखीं। सड़कों पर फलों-सब्जियों के कोई ठेले नहीं दिखाई दिए और लोगों ने खुद को घरों में कैद रखा। प्रधानमंत्री मोदी की अपील के तहत कश्मीर में लोगों की आवाजाही और जमा होने पर कर्फ्यू जैसे प्रतिबंध लगाए गए, जबकि घाटी में कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए आभासी कामबंदी का आज चौथा दिन है।

ताली, थाली बजाकर कृतज्ञता व्यक्त की

आज शाम पांच बजे देशभर के आम से लेकर खास लोगों ने ताली, थाली, घंटी, शंख बजाकर उन लोगों को आभार व्यक्त किया, जो अपनी जान की परवाह किए बगैर कोरोना वायरस से जूझ रहे लोगों की सेवा कर रहे हैं। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा, कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने अपने परिवार के साथ आभार जताने के लिए ताली और थाली बजाई।

सहारा न्यूज ब्यूरो
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment