दिल्ली समेत 14 राज्यों में लॉकडाउन

Last Updated 23 Mar 2020 01:33:02 AM IST

देश में कोरोना वायरस के भयंकर प्रकोप के चलते 14 राज्यों के 287 शहरों में लॉकडाउन कर दिया गया है।


दिल्ली समेत 14 राज्यों में लॉकडाउन

प्रभावित राज्यों में बिहार, उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल, तेलंगाना, छत्तीसगढ़, आंध्र प्रदेश, दिल्ली, पंजाब, जम्मू कश्मीर, उत्तराखंड, हरियाणा, महाराष्ट्र, गुजरात और मध्य प्रदेश शामिल हैं। बिहार के 38, पश्चिम बंगाल के 23, तेलंगाना के 31, छत्तीसगढ़ के 28 और आंध्र प्रदेश के 13 जिले शामिल हैं।

31 मार्च तक पूरे देश में रेल और साथ मेट्रो सेवा भी बंद कर दी गई है। दिल्ली में सोमवार सुबह 6 बजे से 31 मार्च तक लॉक डाउन घोषित किया गया है। कोरोना के संदिग्ध मिलने के कारण राज्य अपने यहां लॉक डाउन जिलों की संख्या लगातार बढ़ाते जा रहे हैं। महाराष्ट्र और तमिलनाडु ने जनता कर्फ्यू को एक दिन के लिए बढ़ा दिया है।

कैबिनेट सचिव ने की राज्यों की समीक्षा : इस बीच कैबिनेट सचिव ने राज्यों के मुख्य सचिवों के साथ कोरोना की स्थिति की समीक्षा की है। केंद्र और राज्य कोरोना को लेकर अलर्ट पर हैं। दरअसल, 23 राज्यों तक इस वायरस का असर पहुंच चुका है।

सेवाएं जो रहेंगी बंद

- अंतरराज्यीय बस, ट्रेन व मेट्रो
- प्राइवेट बस, टैक्सी, ऑटो, ई-रिक्शा व रिक्शा
- सभी दुकानें, साप्ताहिक बाजार, व्यावसायिक प्रतिष्ठान, फैक्टरी, वर्कशॉप, ऑफिस, गोदाम
- पड़ोसी राज्य से सीमाएं सील रहेंगी, लेकिन फल-सब्जी की गाड़ियां आ सकेंगी
- दिल्ली आने वाली घरेलू व अंतरराष्ट्रीय विमान सेवा
- सभी निर्माण गतिविधियां
- सभी धार्मिक स्थल

सेवाएं जो रहेंगी चालू

- 25 प्रतिशत डीटीसी बसें
- कानून व्यवस्था व मजिस्ट्रेट डय़ूटी संबंधित  कार्यालय
- पुलिस
- स्वास्थ्य विभाग कार्यालय व कर्मचारी
- अग्निशमन विभाग
- जेल
- उचित दर की दुकानें
- बिजली विभाग
- पेयजल व निगम के सफाई विभाग
- विधानसभा बजट सत्र
- पे व एकाउंट कार्यालय (वेतन संबंधित)
- खानपान व दवा की ई-कॉमर्स गतिविधियां
- दवा/फाम्रेसी, किराना दुकान, दूध व बेकरी की दुकानें
- दूध प्लांट
- रेस्टोरेंट से होम डिलीवरी व खाना पैक करवाकर ले जाना
- पेट्रोल पंप
- जानवरों के खाने के सामान की दुकानें

सहारा न्यूज ब्यूरो
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment