Maharashtra: लातूर में भारी बारिश, 40 घंटे बाद 5 लोगों के शव मिले

Last Updated 20 Sep 2025 01:21:28 PM IST

महाराष्ट्र के लातूर में भारी बारिश के बीच बहे पांच लोगों के शव लगभग 40 घंटे तक चले तलाशी अभियान के बाद बरामद कर लिए गए हैं। अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी।


अधिकारियों के अनुसार, सुदर्शन कर्बा घोनशेट्टी (27) मंगलवार सुबह खेतों से लौटते समय तिर्रु नदी में डूब गए। उसी दिन जलकोट तालुका में एक पुल के ऊपर से पानी का बहाव तेज होने के कारण ऑटोरिक्शा में सवार पांच लोग नदी की तेज धारा में बह गए थे। उन्होंने बताया कि बाद में उनमें से तीन को बचा लिया गया जबकि दो अन्य अब भी लापता हैं।

अधिकारी ने बताया कि रात आठ बजे जब यह घटना घटी तब ऑटोरिक्शा मलहिप्परगा जा रहा था।

इस संबंध में एक अधिकारी ने कहा, ‘‘घोशेट्टी, ऑटोरिक्शा चालक संग्राम सोनकांबले और यात्री विट्ठल गवले के शव बृहस्पतिवार को 40 घंटे की तलाशी के बाद बरामद किए गए। उदगीर निवासी वैभव पुंडलिक गायकवाड़ (24) और संगीता मुरहारी सूर्यवंशी (32) के शव डोंगरगांव झील में मिले।’’

उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (NDRF), दमकल विभाग और पुलिस दल बचाव अभियान में जुटे हैं।

लातूर में पिछले दो दिन से लगातार बारिश हो रही है, जिससे फसलों और घरों को नुकसान पहुंचा है।

अधिकारियों ने जिले में 480 करोड़ रुपये के नुकसान का अनुमान लगाया है, हालांकि उन्होंने कहा कि विस्तृत क्षति आकलन के बाद ही सही आंकड़ा सामने आएगा।
 

भाषा
लातूर


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment