कोरोना को हराने के लिए देश तैयार जनता, कर्फ्यू के लिए व्यापक व्यवस्था

Last Updated 22 Mar 2020 04:09:23 AM IST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा ‘जनता कर्फ्यू’ की अपील करने के बाद देश में रविवार को एक अभूतपूर्व बंद होगा। लोगों से आग्रह किया गया है वे स्वेच्छा से कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए घरों में ही रहें, जबकि इस दिन सार्वजनिक परिवहन सेवा निलंबित कर दी जाएगी या इसमें कमी कर दी जाएगी और आवश्यक वस्तुओं से जुड़ी दुकानों के अलावा अन्य सभी बाजार और दुकानें बंद रहेंगी।


‘कर्फ्यू’ से भागेगा कोरोना

मुख्यमंत्रियों और अन्य नेताओं ने पार्टी लाइन से ऊपर उठते हुए लोगों से सुबह 7 से रात नौ बजे तक जनता कर्फ्यू के पालन का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि संक्रमण की श्रृंखला को तोड़ने के लिए सामाजिक मेलजोल से दूरी बनाना जरूरी है, क्योंकि कोरोना के मामले बढ़ गए हैं। शनिवार को 60 नए मामले सामने आने के बाद इसके मामले बढ़कर 283 हो गए। यह एक दिन में सामने आए सबसे अधिक मामले हैं। महाराष्ट्र, ओडिशा और बिहार जैसे राज्यों ने महीने के अंत तक आंशिक बंदी लागू कर दी है।
देश के किसी भी रेलवे स्टेशन से आधी रात से रविवार रात 10 बजे तक कोई भी पैसेंजर ट्रेन नहीं चलेगी, जबकि सभी उपनगरीय ट्रेन सेवाओं को न्यूनतम कर दिया जाएगा। दिल्ली सहित अन्य शहरों में मेट्रो सेवाएं दिनभर स्थगित रहेंगी। गोएयर, इंडिगो और विस्तारा जैसी उड्डयन कंपनियों ने घोषणा की है कि वे रविवार को देश भर में अपने प्रतिष्ठान बंद रखेंगी।
कंफेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (सीएआईटी) ने घोषणा की है कि वे रविवार को देशभर में अपने प्रतिष्ठान बंद रखेंगे। हर क्षेत्र में संगठनों और संस्थानों ने रविवार के लिए पाबंदियों की घोषणा की है। रविवार को गिरजाघरों में होने वाली प्रार्थना ‘संडे मास’ सहित विभिन्न धार्मिक स्थलों में होने वाली नियमित प्रार्थनाओं को स्थगित कर दिया गया है। सूत्रों ने कहा कि उत्तर प्रदेश में प्रमुख इस्लामी मदरसा दारुल उलूम देवबंद ने कहा कि यह 22 मार्च को बंद रहेगा। जम्मू-कश्मीर वक्फ बोर्ड ने कश्मीर घाटी में मस्जिदों और धार्मिक स्थलों पर नियमित नमाज निलंबित करने की घोषणा की। जेल के कैदियों को अपने परिवार से मिलने पर रोक लगा दी गई है।

मोदी ने बृहस्पतिवार को आह्वान किया था कि 22 मार्च को सुबह 7 बजे से 9 बजे के बीच ‘जनता कर्फ्यू’ का पालन करें। उन्होंने कहा था कि आवश्यक सेवाओं से जुड़े लोगों को छोड़कर कोई भी नागरिक अपने घर से बाहर न निकले। उन्होंने कहा था कि यह कोरोना वायरस से निपटने के लिए भारत की तैयारी प्रदर्शित करने की एक परीक्षा होगी। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने इसे समय की जरूरत बताते हुए देश में सभी से इस कदम का समर्थन करने को कहा।

सहारा न्यूज ब्यूरो/एजेंसी
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment