जो जहां है, वहीं रहें, घर लौटने के लिए यात्रा न करें
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने नौकरी-पेशा में अपने घरों से दूर रह रहे प्रवासियों से अपील की है कि वे जहां भी हैं, वहीं रहें और कोरोना वायरस के कारण अपने घरों के लिए रेलगाड़ी या बस से यात्रा नहीं करें।
![]() प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (file photo) |
उन्होंने लोगों को यात्रा के प्रति चेताते हुए कहा कि वे अपने स्वास्थ्य से खिलवाड़ कर रहे हैं और अपने परिवार को भी खतरे में डाल रहे हैं। मोदी की ट्विटर पर यह अपील तब आई है, जब इस तरह की खबरें आ रही हैं कि जिन बड़े शहरों में कोरोना वायरस फैला है, वहां से प्रवासी अपने घरों को लौट रहे हैं।
उन्होंने कहा कि भीड़भाड़ वाले स्थानों पर यात्रा करने से इसके प्रसार का खतरा बढ़ जाता है। उन्होंने कहा कि आप जिन स्थानों पर जाएंगे, वहां के लोगों के लिए भी खतरा बढ़ जाएगा। पीएम ने कहा, मेरी आपसे अपील है कि आप उसी शहर में कुछ दिनों तक रहें, जहां आप अभी हैं। हम सब ऐसा कर इस बीमारी को फैलने से रोक सकते हैं।
| Tweet![]() |