ईरान से 44 भारतीय जायरीनों का दूसरा जत्था स्वदेश लौटा: जयशंकर
विदेश मंत्री एस जयशंकर ने शुक्रवार को बताया कि 44 भारतीय जायरीनों का दूसरा दल कोरोना वायरस प्रभावित ईरान से स्वदेश लौट आया है।
![]() विदेश मंत्री एस जयशंकर |
एक अधिकारी ने बताया कि ईरान में फंसे भारतीय जायरीनों को लेकर ‘ईरान एयर’ का विमान शुक्रवार दोपहर मुंबई में उतरा।
नौसेना के एक अधिकारी ने बताया कि इन लोगों को घाटकोपर में नौसेना के पृथक केन्द्र में ले जाया गया। पहले इन्हें राजस्थान के जैसलमेर में सेना के पृथक केन्द्र में ले जाने की योजना थी।
ईरान कोरोना वायरस से सबसे अधिक प्रभावित देशों में से एक है और सरकार वहां फंसे भारतीयों को वापस लाने के लिए लगातार काम कर रही है।
जयशंकर ने ट्वीट किया, ‘‘44 भारतीय जायरीनों का जत्था ईरान से आज आ गया। बाकी लोगों को वापस लाने के प्रयास जारी हैं। ईरान में भारतीय दूतावास और हमारा चिकित्सा दल बेहतर काम करते रहें हैं। हम ईरानी अधिकारियों और उनकी एयरलाइन्स के सहयोग की सराहना करते हैं।’’
ईरान से 58 भारतीय श्रद्धालुओं का पहला जत्था मंगलवार को लौटा था।
मुंबई हवाई अड्डा संचालक एमआईएएल ने एक बयान में कहा, ‘‘ईरान एयर का विशेष विमान आईआर810 कोविड19 से प्रभावित ईरान से 44 भारतीयों को ले कर तेहरान से आज 12:07 बजे सीएसएमआईए पर उतरा।’’
बयान में कहा गया, ‘‘सभी यात्रियों और चालक दल के सदस्यों की एपीएचओ ने एक पृथक स्थान में जांच की और उन्हें 14 दिन पृथक रखने के लिए विमान से सीधे घाटकोपर के भारतीय नौसेना प्रतिष्ठान में ले जाया गया।’’
विदेश मंत्री ने बृहस्पतिवार को कहा था कि 6000 से अधिक भारतीय ईरान के विभिन्न प्रांतों में फंसे हैं।
| Tweet![]() |