फारूक अब्दुल्ला ने कहा - अब मैं आजाद हूं

Last Updated 13 Mar 2020 02:05:09 PM IST

जम्मू एवं कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला ने छह माह की हिरासत अवधि के बाद शुक्रवार को मीडिया से मुलाकात की।जम्मू-कश्मीर प्रशासन द्वारा पीएसए हटाए जाने के बाद फारूक अब्दुल्ला ने कहा "अब मैं आजाद हूं।"


हिरासत से रिहा होने के बाद पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला

हिरासत से रिहा होने के बाद फारूक अब्दुल्ला ने मीडिया के सामने कहा मेरी स्वतंत्रता के लिए लड़ने वाले सभी सांसदों को धन्यवाद।

हिरासत से रिहा होने के बाद नेकां के संरक्षक फारूक अब्दुल्ला ने कहा उम्मीद है कि अन्य नेता जल्द रिहा किए जाएंगे।

 फारूक अब्दुल्ला ने कहा कि अन्य नेताओं की रिहाई के बाद भविष्य के बारे में निर्णय ले पाऊंगा।

जम्मू-कश्मीर प्रशासन के प्रधान सचिव ने ट्वीट कर फारूक अब्दुल्ला की रिहाई की जानकारी दी। आज प्रशासन की तरफ से जारी आधिकारिक बयान में कहा गया, ‘‘जम्मू-कश्मीर जन सुरक्षा कानून 1978 की धारा 19 (1) के तहत जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने  अब्दुल्ला को  हिरासत में रखे जाने के जिलाधिकारी  के आदेश को हटाने का निर्णय लिया है।’’

अब्दुल्ला को केंद्र सरकार द्वारा गत वर्ष पांच अगस्त को जम्मू-कश्मीर को विशेष राज्य का दर्जा देने वाले संविधान के अनुच्छेद 370 को हटाने के बाद पीएसए के तहत पिछले सात महीने से हिरासत में रखा गया था।

अब्दुल्ला के अलावा जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री एवं जम्मू-कश्मीर नेशनल कांफ्रेंस के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला, पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ़्ती, शाह फैजल और कई अन्य नेताओं को अनुच्छेद 370 हटाने के बाद से फिलहाल हिरासत में ही रखा गया था। हालांकि इस दौरान कई अन्य नेताओं को शर्तोॆ के आधार पर रिहाई भी दी गयी है।

जम्मू-प्रशासन के इस निर्णय के बाद से गुपकार रोड़ स्थित अपने आवास में छह महीनों से नजरबंद फारूक अब्दुल्ला की रिहाई का रास्ता साफ हो गया। जम्मू-कश्मीर प्रशासन के गृह विभाग ने ये आदेश जारी करते हुए कहा है कि सरकार ने 15 सितंबर को जिलाधिकारी द्वारा लगाये गये जन सुरक्षा कानून को हटाने का फैसला लिया है।

गौरतलब है कि अब्दुल्ला पर दूसरी बार लगाए गए इस कानून की अवधि 11 मार्च को समाप्त हो गयी थी। उन पर 15 सितम्बर और फिर 13 दिसंबर को पीएसए लगाया गया था।

वार्ता
श्रीनगर


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment