सोनिया के भाषण के बाद हुई हिंसा भड़काने की कोशिश : भाजपा

Last Updated 28 Feb 2020 04:56:16 AM IST

भाजपा ने बृहस्पतिवार को आरोप लगाया कि पिछले साल दिसम्बर में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के ‘आर या पार’ के आह्वान के बाद देश में हिंसा भड़काने की कोशिश की गई।


केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर (file photo)

पार्टी ने कांग्रेस और आम आदमी पार्टी पर दिल्ली में दंगे का राजनीतिकरण का आरोप भी लगाया।  भाजपा मुख्यालय में पार्टी के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने आरोप लगाया कि एक रैली में सोनिया गांधी के ‘आर या पार’ के आह्वान के बाद पिछले दो महीने से हिंसा भड़काने का प्रयास हो रहा था।

दिल्ली में सत्तारूढ़ ‘आप’ पर हमला करते हुए जावड़ेकर ने कहा कि उनके विधायकों को शांति के लिए काम करना चाहिए, लेकिन मुख्यमंत्री अर¨वद केजरीवाल ने विधानसभा में धार्मिक आधार पर दंगा पीड़ितों की पहचान की। उन्होंने पूछा कि पुलिसकर्मियों पर हमले और खुफिया ब्यूरो के कर्मचारी अंकित शर्मा की मौत पर अन्य राजनीतिक दल चुप क्यों हैं ।

कहा, ऐसी स्थिति में सभी राजनीतिक दलों का दायित्व है कि शांति कायम करने का प्रयास करें। जावड़ेकर ने कहा कि भाजपा शांति बहाल करने पर काम कर रही है। उन्होंने हिंसा पर राजनीति करने के लिए कांग्रेस तथा आप की आलोचना की।

उन्होंने कहा कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के प्रभावी तरीके से मामला संभालने के कारण दो दिनों में शांति बहाल हो गयी।

सहारा न्यूज ब्यूरो
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment