दिल्ली हिंसा के दोषियों पर हो कड़ी कार्रवाई : कांग्रेस

Last Updated 25 Feb 2020 07:23:28 PM IST

कांग्रेस ने दिल्ली और देश की जनता से साम्प्रदायिक सछ्वाव बनाए रखने की अपील करते हुए मंगलवार को कहा कि नृशंस दंगों के दोषियों, असली अपराधियों, उपद्रवियों और उन्हें भड़काने वालों के खिलाफ कठोर कार्यवाही की जानी चाहिए।


कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला

कांग्रेस के मीडिया प्रभारी रणदीप सिंह सुरजेवाला ने पार्टी मुख्यालय में संवाददाताओं को संबोधित करते हुए कि राजधानी दिल्ली में बेहिसाब और अंधाधुंध हिंसा, आगजनी, पत्थरराव और हत्या की घटनाओं ने देश का सीना छलनी कर दिया है।

उन्होंने कहा कि इस समय भी दिल्ली के कई हिस्सों में हिंसा का तांडव चल रहा है और यह किसी को मंजूर नहीं है।

कांग्रेस हिंसा में मारे गये हेड कांस्टेबल रतनलाल और चार अन्य नागरिकों की मौत पर गहरा शोक और दुख व्यक्त करती है और शोक संतप्त परिवार के प्रति अपनी संवेदना भी व्यक्त करते हैं। पार्टी दिल्ली पुलिस के उपायुक्त अमित शर्मा और 100 से अधिक घायल व्यक्तियों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना भी करती है। उन्होंने कहा कि पाकारों पर हमला करना निंदनीय है और इसके दोषियों के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए।

कांग्रेस नेता ने कहा कि कुछ साम्प्रदायिक शक्तियां अपने राजनीतिक स्वार्थो के चलते पिछले काफी समय से समाज को बांटने और धर्म के आधार पर ध्रुवीकरण करने का षडयंत्र कर रही हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस दिल्ली और देश की जनता से साम्प्रदायिक सछ्वाव बनाए रखने और देश को धर्म-मजहब के आधार पर बांटने वाली फिरकापरस्त ताकतों के गलत मंसूबों को विफल करने की अपील करती हैं। पार्टी इन नृशंस दंगों की कड़ी निंदा करती हैं और दोषियों की पहचान कर असली अपराधियों, उपद्रवियों और उन्हें भड़काने वालों के खिलाफ कठोर कार्यवाई की मांग करती हैं।

श्री सुरजेवाला ने कहा कि जब कोई विदेशी मेहमान देश के दौरे पर हो तो ऐसे में केन्द्र सरकार, राज्य सरकार और पुलिस को अतिरिक्त सचेत होना चाहिए था, लेकिन केंद्रीय गृह मंत्रालय और दिल्ली की नवनिर्वाचित सरकार राजधानी में हो रही हिंसा, आगजनी, पत्थराव और हत्याओं से इस प्रकार से बेखबर और अंजान बने हुई है, मानो राजधानी में कानून- व्यवस्था उपद्रवियों के हाथ में सौंप दी गई हो।

उन्होंने कहा कि दलगत राजनीति से ऊपर उठकर प्रधानमंत्री, गृह मंत्री, दिल्ली के मुख्यमंत्री ये सुनिश्चित करें कि जमीन पर शांति हो और भाईचारा बना रहे।
उन्होंने कहा कि दलगत राजनीति से ऊपर उठकर कांग्रेस का हर कार्यकर्ता शांति, सौहार्द और भाईचारा बनाने के लिए साथ खड़ा है।

कांग्रेस ने दिल्ली मे हिंसा की निंदा करते हुए मंगलवार को मांग की कि प्रधानमंत्री, गृहमंत्री और दिल्ली के मुख्यमंत्री को दलगत राजनीति से ऊपर उठते हुए शांति एवं भाईचारा सुनिश्चित करने के लिए आगे आना चाहिए।     

कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘यह गांधी, नेहरु, पटेल का भारत है, क्या कोई भी भारतीय बिना सोचे समझे की गई इस हिंसा को स्वीकार कर सकता है? कांग्रेस दिल्ली के लोगों से अपील करती है कि साम्प्रदायिक सौहार्द बनाये रखें और देश को धर्म के आधार पर बांटने के सभी प्रयासों को विफल करें।’’     

उन्होंने संशोधित नागरिकता कानून (सीएए) को लेकर उत्तर पूर्वी दिल्ली में लगातार तीसरे दिन जारी दंगों का उल्लेख करते हुए कहा कि राष्ट्रीय राजधानी में जारी हिंसा तथा पथराव और हत्या की घटनाओं ने देश को झकझोर कर रख दिया है। उन्होंने दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की।     

उन्होंने कहा, ‘‘हमारी प्रधानमंत्री, गृहमंत्री और दिल्ली के मुख्यमंत्री से अपील है कि क्या आप इस मौके पर अपनी दलगत राजनीति और विचार दरकिनार करके वास्तव में अपनी पार्टियों के नहीं बल्कि समाज के नेता बनेंगे जिससे सौहार्द, शांति और अहिंसा प्रबल हो।’’     

उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी समाज में भाईचारा और सौहार्द बनाये रखने के लिए पूरी तरह से केंद्र और दिल्ली सरकार के साथ खड़ी है।     

सुरजेवाला ने कहा ‘‘दिल्ली और देश के लोगों की ओर से’’ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से ईमानदार अपील है कि ‘‘इस देश को निराश नहीं करें क्योंकि आप विभिन्न दलों से हैं।’’     

उन्होंने कहा, ‘‘गांधीजी के भारत मे हिंसा के लिए कोई जगह नहीं है..आज जमीन पर शांति स्थापित करने और भाईचारा बरकरार रखने की जरूरत है।’’     

सुरजेवाला ने कहा कि पार्टी साथ ही हिंसा में घायल हुए डीसीपी अमित शर्मा और सैकड़ों अन्य व्यक्तियों के जल्द स्वस्थ होने के लिये प्रार्थना करती है।      

उन्होंने कहा, ‘‘हम तीन पत्रकारों अरविंद गुणशेखर, सौरभ शुक्ला और आकाश पर गोलीबारी की निंदा करते हैं और उनके अच्छे स्वास्थ्य के लिये प्रार्थना करते हैं।’’     

सुरजेवाला ने कहा, ‘‘हम इन दंगों की कड़ी निंदा करते हैं और मांग करते हैं कि दोषियों की पहचान की जाए और वास्तविक दोषियों और शरारती तत्वों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए। कांग्रेस हेड कान्स्टेबल रतन लाल और अन्य की मृत्यु पर दुख जताती है।’’

भाषा
नयी दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment