जस्टिस चंद्रचूड़ ने दी जानकारी- स्वाइन फ्लू की चपेट में है सुप्रीम कोर्ट के 6 न्यायाधीश

Last Updated 25 Feb 2020 12:28:21 PM IST

सुप्रीम कोर्ट के छह न्यायाधीश एच1एन1 फ्लू से पीड़ित हैं। यह जानकारी सुप्रीम कोर्ट के ही एक न्यायाधीश डी वाई चंद्रचूड़ ने खुली अदालत में मंगलवार को दी।


न्यायमूर्ति चंद्रचूड़ ने दिल्ली में हिंसा के मामले पर हुई सुनवाई के दौरान कहा कि शीर्ष अदालत के छह न्यायाधीशों को फ्लू हो गया है। इसलिए कई मामलों की सुनवाई नहीं हो पा रही है। न्यायमूर्ति चंद्रचूड़ ने वकीलों और सुप्रीम कोर्ट के स्टाफ को सावधानी बरतने की सलाह दी।

उन्होंने कहा, ‘‘हमारे छह साथी जज एच1एन1 फ्लू से पीड़ित हैं। न्यायाधीशों ने मुख्य न्यायाधीश से इस बारे में बात की है और उनसे सुप्रीम कोर्ट के जजों, स्टाफ के टीकाकरण के निर्देश देने की मांग की है।’’

न्यायमूर्ति चंद्रचूड़ ने कहा कि मुख्य न्यायाधीश ने इस मसले पर बात करने के लिए सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन के साथ मीटिंग बुलाई है।

इस बीच इतना ही नहीं न्यायमूर्ति संजीव खन्ना ने अदालत में मंगलवार को मास्क पहन कर काम किया।

वार्ता
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment