दिल्ली हिंसा: सीएम केजरीवाल ने की लोगों से शांति बनाये रखने की अपील

Last Updated 25 Feb 2020 09:58:42 AM IST

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने दिल्ली के कुछ हिस्सों और विशेष कर उत्तर पूर्वी दिल्ली में हिंसक घटनाओं पर चिंता व्यक्त करते हुए मंगलवार को सभी लोगों से शांति बनाये रखने की अपील की।


मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (फाइल फोटो)

केजरीवाल ने आज उत्तर पूर्वी दिल्ली के सभी विधायकों और ¨हसा प्रभावित अन्य क्षेत्रों के विधायक के अलावा उच्च अधिकारीयों के साथ स्थिति की समीक्षा की। उन्होंने बाद में मीडिया से बातचीत में कहा,‘‘दिल्ली के सभी लोगों से हाथ जोड़ कर विनती है कि वे शान्ति बनाये रखने में योगदान करें।’’

मुख्यमंत्री ने कहा की हिंसा से किसी समस्या का हल नहीं होगा और किसी घर, दुकानें जलाना अच्छी बात नहीं है। उन्होंने कहा कि सभी अस्पतालों को सतर्क किया गया है कि जो भी घायल आये उसका उपचार करने में किसी प्राकर की कोताही न बरती जाए।

केजरीवाल ने कहा कि बैठक में मौजूद विधायकों ने बताया कि पुलिस की संख्या कम है और इसे बढ़ाये जाने की जरुरत है। विधायकों का कहना था कि हिंसा फैलाने के लिए लोग बाहर से आये। उन्होंने कहा कि पुलिस को कार्रवाई करने के आदेश दिए जाए और जहां जरुरत हो वहां स्थिति को नियंत्रित करने के लिए लाठीचार्ज तथा हवा में फायरिंग की अनुमति भी दी जाए।

मुख्यमंत्री ने कहा कि शांति बनाये रखने के लिए मंदिरों और मस्जिद से भी लोगों से अपील की जाए।

सोमवार से हो रही हिंसा की इन घटनाओं में दिल्ली पुलिस के हेड कांस्टेबल रतन लाल समेत सात लोगों की मौत हो गयी है और शाहदरा के उपायुक्त अमित शर्मा समेत कई पुलिस कर्मी भी घायल हुए हैं।

गौरतलब है कि दिल्ली के जाफराबाद और मौजपुर में सोमवार को संशोधित नागरिकता कानून (सीएए) का समर्थन करने वाले और विरोध करने वाले समूहों के बीच संघर्ष हो गया।

प्रदर्शनकारियों ने कई घरों, दुकानों तथा वाहनों में आग लगा दी और एक-दूसरे पर पथराव किया था।    

 मुख्यमंत्री ने ट्वीट कर सभी से हिंसा छोड़ने की अपील भी की। उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘ दिल्ली के कुछ हिस्सों के हालात को लेकर चिंतित हूं। हम सब को एक साथ आकर शांति बहाल करने के प्रयास करने चाहिए। सभी से हिंसा छोड़ने की अपील करता हूं। ’’    

 

केजरीवाल ने कहा, ‘‘ दिल्ली में हिंसा प्रभावित इलाकों के सभी दलों के विधायकों और वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक करूंगा।’’    

सूत्रों का कहना है कि यह बैठक मुख्यमंत्री आवास पर सुबह साढे 10 बजे हो सकती है।    
हिंसा में एक कॉन्स्टेबल और चार अन्य लोग मारे गए। अर्धसैनिक बल और दिल्ली पुलिसकर्मियों सहित कम से कम 50 लोग घायल हुए हैं।

वार्ता/भाषा
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment