पीएम से मिले नृत्य गोपालदास अयोध्या आने का दिया निमंत्रण
Last Updated 21 Feb 2020 03:20:38 AM IST
राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के प्रतिनिधियों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात कर उनका सम्मान किया और उन्हें अयोध्या आने का न्योता दिया।
![]() पीएम से मिले नृत्य गोपालदास अयोध्या आने का दिया निमंत्रण |
प्रधानमंत्री ने भी ट्रस्ट के प्रतिनिधियों का सम्मान किया। प्रधानमंत्री से मुलाकात करने वालो में ट्रस्ट के अध्यक्ष एवं प्रबंधक महंत नृत्य गोपाल दास, महामंत्री चंपत राय, कोषाध्यक्ष स्वामी गोविंद देव गिरि और वरिष्ठ अधिवक्ता व सदस्य के परासरन शामिल थे।
सदस्यों ने उनके आवास पर मुलाकात की और उन्हें अयोध्या आने का निमंत्रण दिया। अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए हाल ही में गठित श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र की पहली बैठक बुधवार को हुई थी।
मुलाकात के बाद महंत नृत्य गोपाल दास ने कहा, हमने प्रधानमंत्री को अयोध्या आने का निमंत्रण दिया।
| Tweet![]() |