पीएम मोदी ने छत्रपति शिवाजी की 390वीं जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की

Last Updated 19 Feb 2020 11:14:22 AM IST

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बुधवार को छत्रपति शिवाजी महाराज की 390वीं जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि दी और कहा कि उनका जीवन आज भी लाखों लोगों को प्रेरित करता है।


मोदी ने मराठी और अंग्रेजी भाषा में ट्वीट किया, ‘‘भारत माता के महान सपूतों में से एक. साहस, करुणा और सुशासन के अवतार.छत्रपति शिवाजी को उनकी जयंती पर नमन।’’    

प्रधानमंत्री ने कहा कि शिवाजी का जीवन आज भी लाखों लोगों को प्रेरित करता है।

उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने बुधवार को छत्रपति शिवाजी की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की और देशवासियों से शिवाजी की राष्ट्र निष्ठा और सुशासन के आदशरें से प्रेरणा लेने की अपील की।    

नायडू ने ट्वीट कर कहा, ‘‘छत्रपति शिवाजी की जयंती के अवसर पर हमारे इतिहास पुरुष के जीवन और कृतित्व को सादर नमन करता हूं और अपेक्षा करता हूं कि देशवासी उनके अदम्य साहस, अनुकरणीय नेतृत्व, राष्ट्र निष्ठा और सुशासन के आदशरें से प्रेरणा लें।’’    

उल्लेखनीय है कि मराठा साम्राज्य के संस्थापक छत्रपति शिवाजी का जन्म 19 फरवरी 1630 को शिवनेरी दुर्ग में हुआ था। महाराष्ट्र में शिवाजी जयंती पारंपरिक तरीके से मनाई जाती है।   
 

भाषा
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment