अमर ने बिग बी से मांगी माफी
अपने गुर्दे का सिंगापुर में इलाज करा रहे सपा के पूर्व नेता अमर सिंह ने कभी अपने पक्के दोस्त रहे अमिताभ बच्चन से माफी मांगी है।
![]() अमर सिंह (file photo) |
अमर सिंह ने कहा कि वह जिंदगी की जंग लड़ रहे हैं और जीवन के इस मोड़ पर अमिताभ से माफी मांगते हैं। इस संबंध में उन्होंने एक वीडियो संदेश जारी किया है। उन्होंने कहा कि अमिताभ ने हमेशा अपना फर्ज निभाया, जबकि मैंने रिश्तों में तल्खी बढ़ाई।
अपने संदेश में अमर ने कहा, ‘आज मेरे पिता की पुण्यतिथि है और मुझे इसी को लेकर अमिताभ बच्चन जी का एक मेसेज मिला। आज जीवन के इस वक्त में जब मैं जिंदगी और मौत से लड़ रहा हूं, मैं अमित जी और पूरे परिवार से अपनी टिप्पणियों को लेकर माफी मांगना चाहता हूं।
ईश्वर उन सभी पर अपना आशीर्वाद बनाए रखे।’ इसी सिंगापुर में 10 साल पहले गुर्दे की बीमारी के लिए मैं और अमित जी लगभग दो महीने तक साथ रहे।
इसके बाद हमारा और उनका साथ छूट सा गया..लेकिन 10 वर्ष बीत जाने पर भी उनकी निरंतरता में कोई बाधा नहीं आई।
| Tweet![]() |