पुलवामा जैसे हमले की कमान गजनवी फोर्स को
पाक खुफिया एजेंसी (आईएसआई) अब गजनवी फोर्स से हिन्दुस्तान की सेना पर पुलवामा जैसा हमला कराएगी। इसके लिए पाक अधिकृत कश्मीर (पीओके) में आईएसआई और पाक सेना के साथ लश्कर, जैश, हिजबुल और अलबदर आतंकी संगठन के साथ गत सप्ताह बैठक हुई और हमले की रणनीति तैयार की गई।
![]() पुलवामा जैसे हमले की कमान गजनवी फोर्स को |
खुफिया सूत्रों के अनुसार अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की भारत यात्रा पर आने के पहले पाक खुफिया एजेंसी आईएसआई भारत में पुलवामा जैसे हमले की तैयारी कर रही है। इसके लिए उसने भारतीय सेना से मुकाबला करने के लिए गजनवी फोर्स तैयार किया है। पाक यह दिखाने की कोशिश करना चाह रहा है कि अनुच्छेद 370 हटने के बाद कश्मीर का आवाम नाखुश है।
यह बात दीगर है कि भारत सरकार की आतंकवाद मुद्दे पर जीरो टॉलरेंस की नीति से सुरक्षा बलों के हौंसले बुलंद हैं और आतंकवादियों को बिल से खोज-खोज कर या तो मारा जा रहा है या फिर जिंदा पकड़े जा रहे हैं। सूत्रों के अनुसार आईएसआई ने पाक परस्त आतंकी संगठनों पर अपना हंटर चलाना शुरू कर दिया है। इस कारण गत सप्ताह पीओके में आईएसआई, सेना और आतंकी संगठन लश्कर ए तैयबा, जैश ए मोहम्मद, हिजबुल मुजाहिद्दीन और अलबदर के बीच बैठक हुई। इस बैठक में सेना के मेजर इकबाल हुसैन, जफर अली, सज्जाद शेख जैसे नौ सैन्य अधिकारी थे।
खुफिया सूत्रों के अनुसार इस बैठक में ही गजनवी फोर्स का गठन किया गया। इसमें इन आतंकी संगठनों के खुंखार और आत्मघाती आतंकी हैं। ये आतंकी जहां शार्प शूटर हैं वहीं ग्रेनेड से हमला करने, राकेट लांचर और बम से खासकर टाइमर बम से हमला करने के एक्सपर्ट हैं।
सूत्रों के अनुसार आईएसआई के फरमान के बाद लश्कर अलबदर और हिजबुल ने कश्मीर स्थित अपने लोकल आतंकी तंजिम को सक्रिय कर दिया है। वैसे कश्मीर में हिजबुल के आतंकी संगठन मजबूत हैं। सूत्रों के अनुसार बैठक में यह निर्णय लिया गया कि हमले की जिम्मेदारी हिजबुल लेगा। ये आतंकी कश्मीर में सेना और सुरक्षा जवानों को निशाना बनाने के साथ-साथ अन्य राज्यों में भी सेना और सुरक्षा बलों के कैम्पों पर हमला कर सकते हैं।
सूत्रों के आईएसआई ने पीओके में हुई बैठक में कहा है कि सभी आतंकी संगठन भारत स्थित अपने तंजिमों को एक छतरी के नीचे आने को कहें। ये तंजिम गजनवी फोर्स को हर तरह की सुविधा व अन्य सामान मुहैया कराएगा। खुफिया सूत्रों के अनुसार गजनवी फोर्स आतंकियोें के पास चीन निर्मित अत्याधुनिक हथियार हैं।
| Tweet![]() |