मोदी सरकार का बड़ा एलान- पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के नाम से जाना जाएगा प्रवासी भारतीय भवन

Last Updated 13 Feb 2020 04:30:13 PM IST

पूर्व विदेश मंत्री व बीजेपी की दिवंगत नेता सुषमा स्वराज की पहली जयंती के अवसर पर दिल्ली स्थिति प्रवासी भारतीय केंद्र को सुषमा स्वराज भवन के नाम पर रखा जा रहा है।


पूर्व विदेश मंत्री व बीजेपी की दिवंगत नेता सुषमा स्वराज (फाइल फोटो)

सरकार ने पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के कल जन्मदिन पर श्रद्धांजलि स्वरूप चाणक्यपुरी स्थित प्रवासी भारतीय भवन और विदेश सेवा संस्थान को उनके नाम पर करने का फैसला किया है।

विदेश मंत्रालय ने आज यहां कहा कि भारतीय राजनय और प्रवासी भारतीय समुदाय के कल्याण के लिए उल्लेखनीय योगदान को स्मरण करते हुए स्वराज के 14  फरवरी को जन्म दिन के अवसर पर प्रवासी भारतीय भवन का नाम सुषमा स्वराज भवन तथा विदेश सेवा संस्थान का नाम सुषमा स्वराज विदेश सेवा संस्थान करने का फैसला किया गया है।

 

सुषमा स्वराज का पिछले साल 6 अगस्त को निधन हो गया था।

वार्ता
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment