विदेश मंत्री बोले- ‘डायमंड प्रिंसेस’ पर सवार भारतीयों को दूतावास दे रहा सहायता

Last Updated 13 Feb 2020 03:02:16 PM IST

विदेश मंत्री एस जयशंकर ने गुरूवार को कहा कि भारतीय दूतावास, जापान के तट के पास जहाज ‘डायमंड प्रिंसेस’ पर सवार यात्रियों व चालक दल को सभी तरह की सहायता दे रहा है...


विदेश मंत्री एस जयशंकर (फाइल फोटो)

‘डायमंड प्रिंसेस’ पर सवार यात्रियों एवं चालक दल को कोरोना वायरस के मद्देनजर जापान तट पर पृथक कर रखा गया है।          

क्रूज जहाज ‘डायमंड प्रिंसेस’ पर सवार चालक दल के दो लोगों की कोरोना वायरस के लिए जांच में नतीजे पॉजिटिव मिले हैं।     

जयशंकर ने एक ट्वीट में कहा, ‘‘चालक दल के दो सदस्य कोरोना वायरस जांच में पॉजिटिव पाये गए हैं। हम आगे जानकारी देते रहेंगे।’’  उन्होंने कहा, ‘‘ तोक्यो में भारतीय दूतावास जापान के योकोहामा तट पर डायमंड प्रिंसेस पर सवाल चालक दल और यात्रियों के सतत सम्पर्क में है और सभी तरह की सहायता पहुंचायी जा रही है। यात्रियों एवं चालक दल को अभी जापान प्रशासन ने पृथक कर रखा है।’’     

गौरतलब है कि जापान के तट पर खड़े क्रूज जहाज डायमंड प्रिंसेस पर मौजूद चालक दल के भारतीय सदस्यों में से दो के नमूने जांच में कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। जापान स्थित भारतीय दूतावास ने बुधवार को इस आशय की जानकारी दी।      

जापानी अधिकारियों ने पुष्टि की है कि जहाज में सवार 174 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हैं।
 

भाषा
नयी दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment