कोरोना वायरस की स्थिति पर संसद में बयान दे सरकार
लोकसभा में विपक्षी दलों के सदस्यों ने केरल में कोरोना वायरस के फैलने का मुद्दा उठाते हुए मंगलवार को केंद्र सरकार से इसे रोकने के लिए आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराने के साथ ही इस संबंध में संसद में व्यापक बयान देने की मांग की।
![]() कांग्रेस के टी. एन. प्रतापन |
कांग्रेस के टी. एन. प्रतापन ने शून्यकाल में यह मामला उठाया और कहा कि केरल में इस वायरस से संक्रमित तीन लोगों की पुष्टि हो चुकी है। इससे लोगों में दहशत का माहौल है। केंद्र सरकार को प्रभावित इलाकों में इस वायरस को नियंत्रित करने के लिए सख्त कदम उठाने चाहिए और वित्तीय सहायता के साथ ही जांच उपकरणों के लिए मेडिकल टीम तुरंत भेजनी चाहिए।
आरएसी के एन के प्रेमचंद्रन ने केरल में इस बीमारी से संक्रमित तीन लोगों की पहचान की गयी है लेकिन केंद्र सरकार की तरफ अब तक पर्याप्त सुविधा वहां उपलब्ध नहीं कराई गयी है। उन्होंने केंद्र सरकार से देश में इस बीमारी की स्थिति को लेकर बयान देने की मांग की है।
कांग्रेस के के. सुरेश ने भी यह मामला उठाया और कहा कि स्वास्थ्य मंत्री को इस संबंध में बयान देना चाहिए। संसदीय कार्य राज्य मंत्री अजरुन मेघवाल ने कहा कि सरकार इस बारे में गंभीर है और सदस्यों की भावना से वह संबंधित मंत्री को अवगत कराएंगे।
| Tweet![]() |